यह भी पढ़ेंः पत्नी की हत्या के बाद उसके अपहरण की बात कहने वाले पति का जब राज खुला तो पुलिस भी रह गर्इ दंग यह भी पढ़ेंः मेरठ में मुकदमे की पैरवी करने वालों को धमकियां मिलने का एक आैर मामला आया सामने एक युवक से हुर्इ थी दो से तीन मिनट बात शनिवार को दोपहर के समय कुख्यात सुनील राठी को पुलिस फोर्स के साथ बागपत जेल से फतेहगढ़ जेल के लिए रवाना किया गया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार मेरठ कैंट से गुजरते समय पुलिस फाेर्स का यह काफिला जैसे ही माल रोड पर पहुंचा, तो लालकुर्ती थाने के पास ही इलाहाबाद बैंक है, यहां पुलिस फोर्स तो आगे निकल गया, लेकिन सुनील राठी को ले जा रही पुलिस की गाड़ी रुकी आैर यहां सुनील राठी से एक युवक मिला आैर दो से तीन मिनट तक बात की। पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः काफी इंतजार के बाद जब हुर्इ झमाझम बारिश तो सबने ली राहत आैर एेसे की मस्ती, देखें तस्वीरें अफसरों ने यह कहा एसएसपी राजेश कुमार पांडेय का कहना है कि इस बारे में उन्हें कोर्इ जानकारी नहीं है। एसपी बागपत ने उनसे वज्र वाहन मांगा था। वज्र वाहन के साथ कुछ बुलेट प्रूफ जवान भेजे गए, जो फतेहगढ़ जेल तक छोड़ेंगे। आर्इजी रामकुमार का कहना है कि बागपत से मेरठ आने में दो-तीन घंटे लगते हैं हो सकता है कि पुलिसकर्मियों को कोर्इ सामान खरीदना पड़ गया हो, पुलिस किसी की मुलाकात सुनील राठी से नहीं करा सकती।