वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-मनचलों की नहीं मानी बात तो छात्रा को घर में घुसकर किया आग के हवाले
दस लाख रुपये के इनामी रहे बदमाश के मामले को लेकर थी सुनवार्इ
दरअसल मामला 2014 में अमित भूरा मामले को लेकर है। जिसमें सुनील राठी पर आरोप लगे हैं कि 10 लाख के इनामी रहे। अमित भूरा को फरार कराने में सुनील राठी सहित 21 लोगों का नाम है। पुलिस जांच में अमित भूरा को फरार कराने में 21 लोगों के नाम सामने आए थे। इस की जांच पुलिस द्वारा चल रही है। अमित भूरा को बागपत में उस समय फरार करा लिया गया था। जब देहरादून पुलिस उसको बागपत कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आर्इ थी। उसी दौरान दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर गुर्गों ने पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च झोंककर अमित भूरा को छुड़ा लिया और कार्बन सहित 3 राइफल लूट ली और फरार हो गए।
Video: नहा रही थी युवतियां, युवकों ने की एेसा हरकत आैर वीडियो हुआ वायरल
सुनील राठी पर हुर्इ थी यह बड़ी कार्रवार्इ
इसी मामले में सुनील राठी पर गैंगस्टर भी लगी है। मामले को लेकर बागपत कोर्ट में मंगलवार को सुनील राठी की पेशी थी।लेकिन वह कोर्ट में नहीं पहुंचा। उनके कोर्ट में आने का कारण तो स्पष्ट नहीं हो सका। लेकिन अधिकारियों का कहना था कि सुनील राठी के आने की उनके पास कोई सूचना नहीं थी। बता दें कि शनिवार को भी अमित भूरा मामले में सुनील राठी पेशी पर आया था। लेकिन मीडिया कर्मियों से उसने दूरी बनाये रखी।