मेरठ

गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार की घोषणा से मिलेगी काफी राहत

मेरठ उपगन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा ने बताया कि स्मार्ट गन्ना किसान (एसजीके) प्रोजेक्ट के तहत गन्ना किसान वर्तमान में सुविधापूर्वक अपने घोषणा-पत्र ऑनलाइन भर रहे हैं।

मेरठOct 01, 2021 / 12:41 pm

Nitish Pandey

मेरठ. गन्ना किसानों के ऊपर इस समय प्रदेश सरकार कुछ अधिक ही मेहरबान हो रही है। पहले गन्ने के रेट बढ़ाकर उनको खुश करने की कोशिश की गई। उसके बाद अब गन्ना किसानों को सदस्य बनाने के लिए गन्ना विकास विभाग ने अंतिम तिथि बढ़ा दी है। इससे गन्ना किसानों को जहां ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने के लिए अधिक समय मिलेगा, वहीं अधिक से अधिक नए किसान सदस्य बन सकेंगे। पहले यह तिथि 30 सितंबर रखी गई थी।
यह भी पढें: डेंगू का डेन-2 स्ट्रेन बिगाड़ रहा मरीजों की हालत, गिरा रहा प्लेटलेट्स और बन रहा मौत का कारण

ऑनलाइन भरें घोषणा पत्र

अक्टूबर से शुरू हो रहे पेराई सत्र 2021-22 में अधिक से अधिक गन्ना किसानों को सदस्य बनाने के लिए गन्ना विकास विभाग की योजना है। विभाग ने इसीलिए किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट इन्क्वायरी डॉट केन यूपी डॉट इन पर ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने व नई सदस्यता लेने की अंतिम तिथि बढ़ाई है।
गन्ना किसानों को मिलेगी राहत

मेरठ उपगन्ना आयुक्त राजेश मिश्रा ने बताया कि स्मार्ट गन्ना किसान (एसजीके) प्रोजेक्ट के तहत गन्ना किसान वर्तमान में सुविधापूर्वक अपने घोषणा-पत्र ऑनलाइन भर रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश भर में सभी किसानों की ओर से एक साथ घोषणा-पत्र भरने व नई सदस्यता के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी करने में अधिक समय लग रहा था। अंतिम तिथि तक यह संभव नहीं हो सकता था। इसलिए गन्ना किसानों की इस समस्या का त्वरित संज्ञान लेते हुए पेराई सत्र 2021-22 के लिए ऑनलाइन सदस्यता लेने व घोषणा-पत्र भरने की अंतिम तारीख को 30 सितंबर से बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दिया गया है। इस निर्णय से गन्ना किसानों को काफी राहत मिलेगी।
आवेदन करते समय यह कागज है अनिवार्य

बता दे कि विभाग की ओर से किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय खतौनी अपलोड करने की अनिवार्यता व परिचय प्रमाणित करने के लिए बैंक पासबुक की छायाप्रति अपलोड करने के आदेश को पहले ही समाप्त कर दिया गया है।
BY: KP Tripathi

यह भी पढ़ें

ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा की हत्या, पुलिस ने एक संदिग्ध हिरासत में लिया

Hindi News / Meerut / गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार की घोषणा से मिलेगी काफी राहत

लेटेस्ट मेरठ न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.