मेरठ

कुंभ मेले में जा रहा था ये सामान, यूपी के इस शहर से निकलते ही हो गया बड़ा हादसा, देखें वीडियाे

हाइवे पर हुए हादसे के बाद ट्रैफिक जाम की स्थिति काफी देर तक बनी रही
 

मेरठJan 04, 2019 / 11:49 am

sanjay sharma

कुंभ मेले में जा रहा था ये सामान, यूपी के इस शहर से निकलते ही हो गया बड़ा हादसा, देखें वीडियाे

मेरठ। मेरठ से प्रयागराज कुंभ मेले में ले जाए जा रहे लाखों रूपये के रजाई-गद्दों और टेंट सामान के साथ ऐसी दुर्घटना घटी कि सब पल भर में स्वाहा हो गए। घटना देर शाम पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की है। जहां पर जर्जर हो रही हाइटेंशन लाइन तारों में उलझकर ट्रक में भरे हुए रजाई-गद्दों ने आग पकड़ ली। घटना के चलते सड़क पर हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ेंः योगी की पुलिस के एनकाउंटर की खुल गर्इ पोल, गिरफ्तार करने से पहले कार में हो रही थी आवाभगत!

आग इतनी विकराल थी कि पुलिस ने दोनों ओर के ट्रैफिक को रोक दिया गया। करीब दो घंटे तक सड़क पर पूरा ट्रैफिक रुका रहा और वाहनों को दूसरी तरफ से घुमाकर निकाला गया। इस दौरान सड़क पर और मुख्य हाइवे पर भयानक जाम भी लग गया। जिसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने जब तक आग बुझाई तब तक गद्दे राख हो चुके थे। बताया जाता है कि यह गद्दे कुंभ मेले में ले जाए जा रहे थे। जानकारी के अनुसार सदर बाजार निवासी एक कारोबारी ने रजाई गद्दों से भरे ट्रक को कुंभ मेले के लिए रवाना किया था। इसी बीच शाम करीब आठ बजे पीएसी छठी वाहिनी नाले के निकट ट्रक में लदे गद्दे ऊपर से गुजर रही जर्जर हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। जिससे उससे निकली चिंगारी से रजाई-गद्दों ने आग पकड़ लिया। जिसके चलते बेकाबू ट्रक भी पोल से टकरा गया।
यह भी पढ़ेंः मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 24 घंटे में आएगी तेज बारिश, कड़ाके की ठंड इतने दिनों तक झेलनी पड़ेगी

वही तारों से उठी जबरदस्त चिंगारियां रजाई गद्दों पर गिरी तो उन्होंने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और सड़क पर हड़कंप मच गया। वहीं ट्रक चालक ने किसी प्रकार ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई, लेकिन तब तक सभी रजाई गद्दे राख के ढेर में तब्दील हो चुके थे।

Hindi News / Meerut / कुंभ मेले में जा रहा था ये सामान, यूपी के इस शहर से निकलते ही हो गया बड़ा हादसा, देखें वीडियाे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.