मेरठ

अलीगढ़ की घटना पर छात्रों में आक्रोश, दोषियों को ये सजा देने की मांग, देखें वीडियो

खास बातें

हिंदू जागरण मंच आैर छात्रों ने मिलकर किया प्रदर्शन
बच्चियों के साथ बलात्कार के दोषियों को सजा की मांग
कड़ी कार्रवार्इ से बचने वाले अफसरों पर भी जताया गुस्सा

 

मेरठJun 09, 2019 / 01:06 pm

sanjay sharma

अलीगढ़ की घटना पर छात्रों में आक्रोश, दोषियों को ये सजा देने की मांग, देखें वीडियो

मेरठ। कमिश्नरी कार्यालय पर हिंदू जागरण मंच आैर कॉलेजों के छात्रों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकरियों ने बलात्कारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की प्रशासन से मांग की। बता दें जनपद अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र की ढाई वर्षीय बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने के बाद बच्ची की निर्ममपूर्वक हत्या कर दी गई। इससे पूरे देश में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। यही नहीं सिर्फ इससे पहले मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जिलों में भी नाबालिग बच्चों के साथ रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं, लेकिन शासन-प्रशासन ऐसे बलात्कारियों पर कोई ठोस कार्रवार्इ करने में नाकाम साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः अलीगढ़ में बच्ची से दरिंदगी के बाद मेरठ में भी हुर्इ एेसी हैवानियत कि हैवान भी शरमा जाए

आरोपियों को फांसी दो

हिंदू जागरण मंच आैर छात्र बलात्कारियों के विरोध में उतरे और प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिया। उनका कहना है कि ऐसे बलात्कारियों को गिरफ्तार कर बीच चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए। प्रदेश में जनपद में कानून का राज स्थापित होना चाहिए। शासन-प्रशासन के उन भ्रष्ट अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए, जो इस तरीके की शर्मनाक घटनाआें पर कड़ी कार्रवार्इ करने से बचते हैं।
यह भी पढ़ेंः दो दिन से गायब पति की तलाश के बाद एसएसपी से गुहार लगाने पहुंची महिला, देखें वीडियो

खुद सजा देंगे बलात्कारियों को

उनका कहना है कि अगर शासन-प्रशासन इतनी वारदातों के बाद भी अपनी बंद आंखें नहीं खोलेगा तो देश की जनता अब खुलकर इन बलात्कारियों को खुद ही सजा देगी। हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष गगन ने कहा की अलीगढ़ की घटना बहुत ही शर्मसार है। ऐसी घटना समाज के लिए झकझोर कर देने वाली है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / अलीगढ़ की घटना पर छात्रों में आक्रोश, दोषियों को ये सजा देने की मांग, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.