यह भी पढ़ेंः कुख्यात तमंचे के बल पर पुत्रवधू को ले गया अपने साथ…आैर दो दिन तक…! यह भी पढ़ेंः बिजली के बड़े कनेक्शनों की रीडिंग में हो रहा था बड़ा घालमेल, जिम्मेदार अफसरों पर हुर्इ यह कार्रवार्इ मोबाइल-हेलमेट के लिए पेड काउंटर डीएन कालेज में परीक्षार्थियों को एक दिन पहले ही जूता और मोजा पहनकर न आने के लिए कहा गया था, लेकिन बहुत से छात्र- छात्राएं जूते पहनकर पहुंचे तो उनके जूते को बाहर निकालकर प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों को नंगे पैर परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ा। मेरठ कालेज में बहुत से छात्र मोबाइल लेकर पहुंचे तो उनके मोबाइल बाहर रखे गए। मोबाइल रखने के लिए कालेज में एक पेड काउंटर भी बना दिया गया था। जहां हेलमेट और मोबाइल जमा करने के पांच-पांच रुपये छात्रों से लिए गए। इस्माईल और कनोहर लाल गर्ल्स डिग्री कालेज ने भी छात्राओं को जूते की जगह चप्पल पहनकर परीक्षा के दौरान आने को कहा गया।