यह भी पढ़ें
यूपी के इस गांव में 1857 से नहीं मनाया जाता दशहरा पर्व, जाानिए वजह
मामला थाना लिसाडी गेट क्षेत्र का है। यहां एक ही संप्रदाय की दाे युवतियां आपस में शादी करने की जिद पर अड़ी हैं। परिजनों ने इसका विरोध किया तो दोनों घर से भाग गई और कोर्ट मैरेज करने की काेशिश की लेकिन इससे पहले ही परिजनाें काे राजस्थान काे से अपने साथ वापस मेरठ ले आए। मिली जानकारी के अनुसार एक युवती अपनी रिश्तेदारी में आई थी जहां उसकी मुलाकाता दूसरी युवती से हुई। फिर फेसबुक पर दोस्ती हुई और धीरे-धीरे दोनों में प्यार परवान चढ़ने लगा। दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी करने का फैसला कर लिया। यह भी पढ़ें
थाने में कनपटी पर तमंचा तानकर रेप पीड़िता का पिता बाेला मुझे जेल भेजो वर्ना आत्महत्या कर लूंगा
दोनों के परिजनों को यह स्वीकार नहीं हुआ। समलैंगिक विवाह का यह प्रकरण सामने आने पर थाना पुलिस को भी पसीना आ गया। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में मोहल्ले की युवती अक्सर लड़कों के स्टाइल में रहती हैं। पड़ोसी के यहां रिश्तेदारी में आने वाली लड़की से उसकी कुछ दिन पहले मुलाकात हुई। बाद में दोनों फेसबुक पर दोस्त बन गए। कुछ ही दिनों में यह दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने विवाह करने का फैसला कर लिया। यह भी पढ़ें