मेरठ

Weather Alert: अगले 48 घंटे में आंधी और बारिश का अलर्ट, फिर मौसम साफ होने पर इतना बढ़ेगा तापमान

Highlights

वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर बदल रहा मौसम
अगले तीन दिन बादल छाने के साथ आंधी और बारिश होगी
16 मई से बढऩा शुरू होगा तापमान, लू की भी होगी दस्तक

 

मेरठMay 13, 2020 / 03:25 pm

sanjay sharma

मेरठ। लगातार तीसरा महीना है, जब मौसम स्थिर होना चाहिए था, जो कि लगातार बदलते देखने में आ रहा है। अप्रैल और मई में बारिश से मौसम वैज्ञानिक हैरान हैं तो किसान खेतों में अपनी खड़ी फसल का नुकसान होते देख दुखी हैं। मई में जब सामान्य दिनों में यह समय जब बेतहाशा गर्मी और लू के थपेड़े झेलना का होता है, वहीं इस बार लॉकडाउन में लोग बारिश होती देख रहे हैं। इस महीने अभी तक दो बार पश्चिमी विक्षोभ से आंधी बारिश हो चुकी है। अब मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को फिर आंधी और बारिश के लिए अलर्ट किया है। मौसम वैज्ञानिकों को कहना है कि 13 मई दोपहर बाद से लेकर 15 मई तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश होगाी। इसके बाद वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में 16 मई से तापमान बढ़ेगा और तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। साथ ही लोग लू भी महसूस करेंगे।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी की विशेष टीम का दिखा असर, अब चिकित्सक रोजाना मरीजों से पूछेंगे- कोई परेशानी तो नहीं आपको

मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष के अनुसार मेरठ और आसपास का मंगलवार को अधिकतम तामपान 33.6 और रात का 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। सोमवार के मुकाबले तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई, जबकि रात का तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया। डा. सुभाष के अनुसार मंगलवार को दिन का तापमान सामान्य से छह और रात का दो डिग्री सेल्सियस कम रिकार्ड हुआ। उनके अनुसार 15 मई तक मौसम में फिर परिवर्तन देखा जा रहा है। तेज हवाएं और बारिश हो सकती है। इस दौरान दिन का पारा 35-36 जबकि रात का तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः श्रमिकों को घर जाने के लिए झेलनी पड़ रही मुश्किलें, सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ रही धज्जियां

निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार 16 मई से मैदानों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी के आसार हैं। कुछ स्थानों पर लू भी दस्तक दे सकती है। मेरठ समेत वेस्ट यूपी के जनपदों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं, बारिश के बाद से मेरठ में वायु की गुणवत्ता संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 85 दर्ज हुआ जो सोमवार को 80 के स्तर पर था।

Hindi News / Meerut / Weather Alert: अगले 48 घंटे में आंधी और बारिश का अलर्ट, फिर मौसम साफ होने पर इतना बढ़ेगा तापमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.