मेरठ। मौसम के कहर से मेरठ में लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। बारिश के साथ अकाशीय बिजली गिरने से कई फ्लैटों में विद्युत उपकरण फुंक गए और बिजली के मीटर भी तेज धमाके के साथ फट गए। बिजली गिरने से इतनी तेज धमाका हुआ कि फ्लैट की खिड़कियों के शीशे टूट गए और लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए।
आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना मोदीपुरम में रुड़की रोड स्थित इंद्रप्रस्थ स्टेट कॉलोनी में हुई। जहां गत गुरुवार रात को बारिश पड़ने के साथ कई फ्लैटों पर बिजली गिरी। बिजली गिरने से करीब 10 लाख रुपये के विद्युत उपकरण फुंक गए।
आकाशीय बिजली गिरने की यह घटना मोदीपुरम में रुड़की रोड स्थित इंद्रप्रस्थ स्टेट कॉलोनी में हुई। जहां गत गुरुवार रात को बारिश पड़ने के साथ कई फ्लैटों पर बिजली गिरी। बिजली गिरने से करीब 10 लाख रुपये के विद्युत उपकरण फुंक गए।
यह भी देखें: जब टंकी पर चढ़े साधू ने प्रशासन पर लगाया यह आरोप हालात यह हैं कि बिजली गिरने से फुके विद्युत मीटर अभी तक ठीक नहीं हो सके हैं। जिसके चलते कुछ फ्लैटों में अभी भी विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। तीन मीटर भी फूंक गए हैं। कॉलोनी निवासी लोगों का कहना है कि धमाका बहुत तेज था। जिस कारण से शीशे टूट गए और दीवारों में भी दरार आ गई। विद्युत विभाग की टीम कॉलोनी पहुंची। उन्होंने कॉलोनीवासियों से इसकी जानकारी ली। इसके बाद टीम ने फाल्ट को ठीक कराया। हालांकि मनोज कुमार, श्रीपाल नीरज, नवीन कुमार शर्मा और सुषमा सिद्धार्थ आदि के फ्लैट में आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है।