मेरठ

450 रुपए की ऑक्सीजन मास्क किट 6 हजार रुपए में बेचते कैमरे में कैद हुआ युवक, देखें वीडियो-

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े मेरठ स्थित खैरनगर में दवाइयों के बाजार का मामला

मेरठMay 03, 2021 / 05:31 pm

lokesh verma

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. कोरोना काल में एक तरफ जहां प्रशासन और सरकार दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी (Black Marketing of Oxygen) रोकने के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैंं। वहीं दूसरी ओर मुनाफाखोर आपदा के इस अवसर को भुनाने के कोई मौके नहीं छोड़ रहे हैं। जहां आक्सीजन सिलेंडर 30-40 हजार रुपए में धड़ल्ले से मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर आक्सीजन सिलेंडर पर लगने वाली मास्क किट भी 4 हजार से 6 हजार रुपए के बीच बेची जा रही है। ये हम नहीं कह रहे हैं वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं, जिसमें एक युवक खुलेआम खैरनगर में सड़क के किनारे खड़े होकर आपदा के इस मौके पर सौदेबाजी कर रहा है। युवक से जब पूछा जाता है कि वह इतना महंगा क्यों बेच रहा है तो उसका साफ कहना था उसने भी इन्हीं दिनों के लिए बाजार में रुपए लगाए हैं। उसे अपना रुपया निकालना है।
यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी में एक महिला समेत दो गिरफ्तार, 30 हजार में बेच रहे थे सिलेंडर

450-650 रुपए में आती है मास्क किट

ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगने वाले जिस मास्क किट की जमकर कालाबाजारी हो रही है। वह बाजार में आमतौर पर 450 से लेकर 650 रुपए तक में मिल जाती है, लेकिन इस समय कोरोना संक्रमण काल में यह मास्क किट युवक 4 हजार से 6 हजार रुपए में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहा है। यह वीडियो खैरनगर के एक मेडिकल स्टोर डीलर की कालबजारी का स्टिंग के दौरान तैयार किया गया है। वीडियो में डीलर युवक पूरे मेरठ में कही भी ऑक्सीजन मास्क ना मिलने का दावा कर रहा है। डीलर भारी संख्या में ऑक्सीजन मास्क स्टॉक करने की बात भी कह रहा है।
इस बारे में जब सीएमओ डाॅ. अखिलेश मोहन से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि यह पुलिस का मामला है। स्वास्थ्य विभाग का इससे कोई मतलब नहीं है।
यह भी पढ़ें- शवों की लंबी-लंबी कतार देख हुई पीड़ा तो श्मशान के लिए दान कर दी अपनी पुश्तैनी जमीन

Hindi News / Meerut / 450 रुपए की ऑक्सीजन मास्क किट 6 हजार रुपए में बेचते कैमरे में कैद हुआ युवक, देखें वीडियो-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.