मेरठ

फिल्म ‘धूम’ देखकर इस तरह देता था घटनाआें को अंजाम, एसटीएफ ने जब इस इनामी बदमाश को पकड़ा तो ग्राहक की बना रहा था शेविंग

छुट्टी वाले दिन मंगलवार को आपराधिक घटनाएं करता था 25 हजार का इनामी
 

मेरठFeb 20, 2019 / 07:36 pm

sanjay sharma

फिल्म ‘धूम’ देखकर इस तरह देता था घटनाआें को अंजाम, एसटीएफ ने जब इस इनामी बदमाश को पकड़ा तो ग्राहक की बना रहा था शेविंग

मेरठ। कहते हैं फिल्में समाज को आइना दिखाने का काम करती हैं, लेकिन इन्हीं फिल्मों को देखकर अपराध करने वाले भी कोई न कोई नया आइडिया निकाल लेते हैं। मेरठ में विगत दिनों ताबड़तोड़ लूट और एक डकैती का आरोपी दिल्ली महरौली स्थित एक सैलून में काम करता था और खास मंगलवार को वह अपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। उसे एसटीएफ ने उसके सैलून से धर-दबोचा। जिस समय एसटीएफ ने पकड़ा वह एक व्यक्ति की दाढ़ी बना रहा था।
यह भी पढ़ेंः नितिन गडकरी बोले- चुनाव प्रचार करने के लिए दिल्ली से 40 मिनट में पहुंचेंगे यहां, किया करोड़ों की परियोजनाआें का शिल्यान्यास

पकड़ा गया आरोपी 25 हजार का इनामी अयूब है। अयूब पर मेरठ ही नहीं पश्चिम उप्र के कई जनपदों में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसने कई लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस संबंध में एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एसपी एसटीएफ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में मेरठ में कई टीमें गठित कर आरोपी अयूब की तलाश की जा रही थी। गुरूवार को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि अपराधी अयूब दिल्ली महरौली की गली नंबर दो में सागर सैलून में काम करता है। वह दिन में सैलून में बाल काटने का काम करता था और रात में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था।
यह भी पढ़ेंः मौत के सात साल बाद बन गया बीपीएल कार्ड, इस पर इन्होंने किया हंगामा, दी ये चेतावनी, देखें वीडियो

उसने अपराध करने का दिन भी चुना हुआ था। जिस दिन सैलून बंद होता था यानी मंगलवार को जब सैलून बंद होता था, तब वह लूट और डकैती की घटनाओं का अंजाम देता था। किसी को उसके ऊपर शक न हो इसलिए वह सैलून में काम करता था। अयूब के ऊपर मेरठ के थाना सिविल लाइन में ही करीब चार मुकदमे पंजीकृत हैं। जिनमें एक डकैती का और बाकी लूट के मुकदमें हैं मजे की बात जिन तारीखों को ये वारदातें हुई हैं उन तारीखों को मंगलवार ही था। अयूब ने एसटीएफ को जानकारी दी कि वह और उसके दोस्त मंगलवार को ही अपराधिक घटनाआें को अंजाम देते थे। क्योंकि इस दिन उसके सैलून का अवकाश होता था। वह कई साल से अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता अाया है, लेकिन जब उसने धूम फिल्म देखी तो उसके दिमाग में आइडिया आया और उसने अपने अपराध करने का तरीका बदल दिया। वह दिन में सैलून में काम करता था जिससे कि किसी को उसके ऊपर शक न हो और अवकाश वाले दिन मंगलवार या फिर रात में वह लूट और डकैती की वारदातों को अंजाम देने के लिए निकल पड़ता था।

Hindi News / Meerut / फिल्म ‘धूम’ देखकर इस तरह देता था घटनाआें को अंजाम, एसटीएफ ने जब इस इनामी बदमाश को पकड़ा तो ग्राहक की बना रहा था शेविंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.