यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर बवाल: जीतू फौजी पुलिस हिरासत में, एडीजी बोले एसआईटी की जांच में होंगे और खुलासे, देखें वीडियाे यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर में बवाल के बाद भी गोतस्करों के हौसले बुलंद, पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, दो इनामी पकड़े गए, देखें वीडियो बवाल के दौरान मौजूद था आरोपी जीतू पुलिस लाइन स्थित एसटीएफ कार्यालय में मेरठ, नाेएडा व आगरा एसटीएफ आैर बुलंदशहर पुलिस ने फौजी जीतू से करीब छह घंटे पूछताछ की। उसके बाद इंस्पेक्टर की हत्या के मामले में आरोपी जीतू को बुलंदशहर रवाना कर दिया गया। एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह का कहना है कि अब तक की पूछताछ में आरोपी जीतू ने कबूला है कि वह अपने गांव वालों के साथ गोकशी के विरोध में स्याना थाने की पुलिस चौकी चिंगरावटी पर गया था। बवाल के दौरान भी वह मौके पर मौजूद था, लेकिन उसने कोई गोली नहीं चलाई। आरोपी फौजी को गिरफ्तार करने की बात एसएसपी एसटीएफ ने कही है। उन्होंने बताया कि जम्मू स्थित आरआर यूनिट के अधिकारी फौजी को मेरठ लाकर एसटीएफ मेरठ की सुपुर्दगी में देकर गए हैं उसके बाद ही एसटीएफ ने फौजी से पूछताछ की है।