यह भी पढ़ें- जब चूड़ियां देखकर भाजपा विधायक के होश हुए फाख्ता दरअसल, मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी 2018 में क्षेत्र के ही एक गांव में हुई थी। शादी के मात्र आठ दिन बाद जब दुल्हन को उसके परिवार के लोग ससुराल पक्ष से लेकर मायके में मिलाने के लिए लेकर आ रहे थे तो परीक्षितगढ़ के समीप ही कार सवार युवकों ने दुल्हन की कार पर हमला कर दिया था। दुल्हन की कार में सवार दुल्हन के भाई को गोली मार दी गई थी और दुल्हन का अपहरण करके ले गए थे। तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने दुल्हन की तलाश में एसओजी और अन्य लोगों को लगाया था। बाद में पता चला था कि परीक्षितगढ़ निवासी शहजाद ने यह अपहरण किया है।
पुलिस ने दुल्हन को बरामद करते हुए कई युवकों को जेल भेज दिया था, लेकिन शहजाद फरार चल रहा था। तत्कालीन एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने शहजाद पर 25 हजार रुपये का इनाम कर दिया था। बाद में इनाम की राशि बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई थी। तभी से शहजाद को एसटीएफ मेरठ तलाश कर रही थी। आरोपी के एसटीएफ के हत्थे चढ़ने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।