यह भी पढ़ेंः
CBSE Board Exam 2020: इस तारीख से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं, कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे महिला ने ट्रैक से बच्ची को हटाया मेरठ के खरखौदा क्षेत्र में किराए पर रहने वाली नौ साल की बच्ची को परतापुर निवासी एक महिला ने परतापुर रेलवे ट्रैक पर जाते देखा। ट्रेन आने से पहले ही महिला ने इस बच्ची को खींचकर वहां से हटाया। बच्ची के शरीर पर चोटो के निशान थे। महिला इस बच्ची को अपने घर ले आयी और उससे पूछताछ की। बच्ची की आपबीती सुनकर महिला हैरान रह गई। फिर महिला इस बच्ची को लेकर परतापुर थाने गई। बच्ची ने पुलिस को सारी बातें बताई तो पुलिस भी दंग रह गई।
यह भी पढ़ेंः
दसवीं पास युवक ने कई युवतियों को फंसाया, बाद में उनके साथ कर दिया यह कांड रोजाना शराब पीकर करता है दुष्कर्म पुलिस के अनुसार बच्ची ने बताया कि उसका सौतेला पिता रोजाना शराब पीकर उसके साथ दुष्कर्म करता है। विरोध करने पर मारता-पीटता है। उसके पहले पिता की मृत्यु के बाद मां ने दूसरी शादी कर ली थी। फिर मां की भी मृत्यु के बाद वह सौतेले पिता व उसके दो भाइयों के साथ रहती है। दोनों भाई सुबह ही काम पर निकल जाते हैं। सौतेला पिता शराब पीकर उसके साथ दुष्कर्म करता है। रोजाना की इन हरकतों से परेशान होकर वह घर से भागकर परतापुर रेलवे लाइन पर आ गई थी और अपनी जिन्दगी खत्म करने का फैसला कर लिया था, लेकिन महिला ने उसे बचा लिया। पुलिस ने बच्ची को महिला थाने भिजवा दिया।
यह भी पढ़ेंः
आजम खान पर सपा के इस कद्दावर नेता ने कहा- नहीं जाने देंगे जेल, चाहे कुछ भी करना पड़े, देखें वीडियो जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई सीओ किठौर आलोक सिंह का कहना है कि बच्ची ने सौतेले पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। सौतेले पिता को हिरासत में लिया है और पूछताछ चल रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें
Twitter पर ..