मेरठ

सिद्ध भैरव मंदिर से शनिदेव की मूर्ति चोरी, मची अफरातफरी, पुलिस ने शुरू की तलाश

Highlights

शनिदेव की संगमरमर की मूर्ति ले उड़े चोर, लोगों में रोष
नौचंदी थाना अंतर्गत पंचवटी कालोनी का मामला
पुलिस को स्थानीय लोगों ने दी तहरीर, जांच शुरू

मेरठMar 17, 2020 / 07:26 pm

sanjay sharma

मेरठ। नौचंदी क्षेत्र के मंदिर से शनिदेव की मूर्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। यहां एक कालोनी में बने मंदिर से शनि देव की संगमरमर की मूर्ति चोरी हो गर्इ। लोगों का कहना है कि मूर्ति कुछ साल पहले स्थापित हुई थी और यह कीमती संगमरमर की बनी थी। वहीं, पुलिस का कहना है कि चोर ने शायद मूर्ति को किसी धातु की समझा और संगमरमर की मूर्ति ले उड़े। उनकी तलाश हो रही है और जल्द ही मूर्ति बरामद कर ली जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: इस जनपद के न्यायालय 21 मार्च तक बंद, हाईकोर्ट के निर्णय के बाद नहीं हुआ कामकाज

जानकारी के अनुसार थाना नौचंदी क्षेत्र अंतर्गत पंचवटी कालोनी में सिद्ध भैरव मंदिर है। जहां से शनिदेव की मूर्ति चोरी हो गई। रोजाना की तरह मंदिर के पुजारी रामकुमार शास्त्री शाम को पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में ताला बंद कर घर चले गए। रामकुमार शास्त्री ने बताया कि रात में 12 बजे तक मंदिर में मूर्ति रखी हुई थी। उसके बाद ही मूर्ति चोरी हुई है। मंगलवार की सुबह जब वह पूजा के लिए मंदिर आए तो देखा कि मूर्ति गायब है। जिसके बाद पुजारी ने इसकी सूचना कालोनी के लोगों को दी। इसके बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना थाना नौचंदी पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ेंः Coronavirus: कोरोना से बचाव की सामग्री की हुई कालाबाजारी तो एक कॉल पर पहुंची पुलिस, होगा मुकदमा दर्ज

पुजारी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी नौचंदी ने बताया की मूर्ति संगमरमर की थी। जिसे चोर धातु की मूर्ति समझकर चुरा ले गए। इससे पहले भी थाना नौचंदी क्षेत्र में मंदिरों से मूर्तियां और घंटियां चोरी कर ली गई थी। नौचंदी क्षेत्र से ही एक मंदिर से भी कृष्ण की मूर्ति चोरी हुई थी। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मंदिर बहुत पुराना है। जिसमें मूर्तियां लाकर यहां विधि-विधान से स्थापित की थी। प्राचीन मूर्ति होने के कारण चोरों को इसकी अच्छी कीमत मिल सकती है और इसी लालच में वे मूर्तियों को ले गए।

Hindi News / Meerut / सिद्ध भैरव मंदिर से शनिदेव की मूर्ति चोरी, मची अफरातफरी, पुलिस ने शुरू की तलाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.