यह भी पढ़ें
यूपी में दो दिन तूफान यास बरपाएगा कहर, मौसम विभाग का तेज बारिश, तेज हवा और आकाशीय बिजली का अलर्ट
गुरुवार काे मेरठ में हुई अभिनव की श्रद्धांजलि सभा में लंगेआना गांव के लोग भी शामिल हुए। लंगेआना गांव के हैप्पी बरार, सरपंच जगसीर सिंह, तीर्थ सिंह, राजा, कर्मजीत सिंह, बलजीत सिंह, शिरा सिंह, गुरबख्श सिंह ने अभिनव चौधरी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सरपंच जगसीर सिंह ने बताया कि शहीद पायलट अभिनव की शहादत को हमारा गांव कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने न सिर्फ हमारे गांव के हजारों मासूमों की जान बचाई बल्कि हमारे हरे भरे खेतों से भी दूर ले जाकर प्लेन को गिराया। यह भी पढ़ें
दुकानदार से मारपीट प्रकरण में एसपी सिटी समेत कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
ग्रामीणाें ने बताया कि गांव के ऊपर अभिनव का फाइटर प्लेन गिरने वाला था लेकिन उन्होंने बहुत ही सूझबूझ के साथ प्लेन को गांव में गिरने से रोका और खुद ही शहीद हो गए। इन लोगों ने बताया कि अभिनव की शहादत ने पूरे पंजाब को भावुक कर दिया है। लंगेआना निवासी हैप्पी बरार जो कि मोगा से 400 किमी दूर चलकर अभिनव के पैत्रक गांव में उनको श्रद्धांजलि देने आए, उन्होंने कहा कि वे गांव में अभिनव का एक स्टेचू बनवाएंगे। अभिनव ने उनके गांव के लोगों की जान बचाकर यह सिद्ध कर दिया कि देश का जवान वर्दी पहनते ही अपना सब कुछ इस देश को सौंप देता है। यहां तक कि उसकी जान भी अपनी नहीं होती। यह भी पढ़ें