यह भी पढ़ेंः इस नगर निगम की बोर्ड बैठक में हुआ पथराव, महिला पार्षदों ने नगरायुक्त पर फेंकी चूड़ियां एसएसपी ने दी सख्त चेतावनी एसएसपी मेरठ अजय साहनी ने इस बारे में जिले के सभी थानाध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि ऐसी अफवाहें फैलाने और वीडियो को डालने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने कहा है कि अगर किसी ने अफवाह फैलाई या वीडियो सोशल मीडिया पर डाली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने मीडिया के माध्यम से भी लोगों से अपील की है कि वे ऐसी किसी अफवाह पर बिल्कुल भी ध्यान न दें।
यह भी पढ़ेंः गुस्साए व्यापारियों ने इन अफसरों को कह दिया ‘बदमाश’, जानिए ये पूरा मामला माहौल खराब करना चाहते हैं कुछ लोग एसएसपी ने कहा कि कुछ व्यक्तियों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। मेरठ में दो स्थानों पर ऐसी घटनाएं हुई जिसमें पुलिस ने कठोर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि जिसके वाट्सअप और फेसबुक से ऐसा मैसेज भेजा जाएगा या उसको शेयर किया जाएगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और साइबर टीम इस पूरे मामले पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। सोशल मीडिया पर जो भी इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं। उनके खिलाफ बराबर कार्रवाई की जा रही है।