यह भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम का आदेश नहीं मानने पर जैन समाज के लोग नाराज, दी ये बड़ी चेतावनी मेरठ में भी लोगों के भीतर इसको लेकर सजगता शुरू हो गई है, लेकिन युवक आजम के लिए यह ई-चालान आफत लेकर आ गया। युवक की बाइक 2012 में चोरी हो गई थी। जिसकी शिकायत उसने थाने में की थी। उसके घर उसकी चोरी की बाइक का ई-चालान पहुंच गया। अपनी चोरी की बाइक का ई-चालान देखते ही उसके पैरों तले जमीन निकल गई। वह सीधा एसएसपी कार्यालय पहुंचा और वहां पहुंचकर अपनी व्यथा एसएसपी से व्यक्त की। एसएसपी ने उसको कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। शाहपीर गेट निवासी आजम ने बताया कि फरवरी 2012 में वह बाजार सामान लेने गया था। इस दौरान उसकी बाइक चोरी हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः दोस्त की पत्नी का नहाते हुए बना लिया था वीडियो, इसके बाद ब्लैकमेलिंग करने लगा, अंजाम यह हुआ इसके बाद उसने इसकी रिपोर्ट संबंधित थाने में लिखवाई थी। उसकी चोरी की बाइक आज भी मेरठ महानगर में दौड़ रही है। आजम ने बताया कि उसकी चोरी हुई बाइक का ई-चालान उसके घर के पते पर डाक द्वारा पहुंचा। इसकी शिकायत उससे एसएसपी अजय साहनी ने की है। जिस पर एसएसपी ने उनको कार्रवाई का आश्वासन दिया है।