यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर बवालः फौजी जीतू से एसटीएफ ने छह घंटे की पूछताछ, आरोपी से मिली कर्इ चौंका देने वाली जानकारी यह भी पढ़ेंः बुलंदशहर बवाल के बाद बसपा के पूर्व विधायक और सांसद की मीट फैक्ट्रियों पर छापे से मचा हड़कंप गैर हाजिर चल रहे 27 पुलिसकर्मी निलंबित एसएसपी अखिलेश कुमार को पता चला कि जनपद में 72 पुलिसकर्मी गैरहाजिर चल रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग थानों में इनकी निगरानी करार्इ तो पता चला कि चार दरोगा, दो हेड कांस्टेबल आैर 21 पुलिसकर्मी गैर हाजिर चल रहे हैं, जो बिना जानकारी के ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं। विभाग की आेर से उन्हें नोटिस भी भेजा गया, लेकिन उन्होंने इनका कोर्इ जवाब नहीं दिया आैर ड्यूटी पर आने की कोर्इ जानकारी नहीं दी। एसएसपी ने इनका रिकार्ड भी खराब पाया। एसएसपी ने त्वरित कार्रवार्इ करते हुए इन 27 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच आैर वेतन रोकने के निर्देश दिए। बाकी पुलिकर्मियों ने अपनी-अपनी समस्याएं बतार्इ, जिन्हें एसएसपी ने सुधर जाने को कहा है।