यह भी पढ़ेंः VIDEO: लोन की किस्त नहीं देने पर कर दी हत्या, फिर अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए, ऐसे पकड़े गए जिला कारागारों की व्यवस्था सुधारने में जुटे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों में एसएसपी अजय साहनी और एसपी सिटी डा. एएन सिंह ने कई थानों की फोर्स के साथ जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों और भारी पुलिस फोर्स को देख जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सभी चौकन्ने हो गए। वहीं अधिकारियों ने लगभग एक घंटे तक जिला कारागार को जमकर खंगाला। अधिकारी लगभग एक घंटे तक जिला कारागार में रहे। इस दौरान जेल अधिकारियों की सांसे थमी रहीं। दो घंटे बाद जेल से बाहर निकले एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि आज जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। बंदियों से उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेसी उतरे सड़कों पर, प्रज्ञा ठाकुर का पुतला फूंकने के बाद की बर्खास्त करने की मांग वहीं, फोर्स ने महिला बैरक, हॉस्पिटल, पाकशाला, डिस्पेंसरी सहित सभी हाई सिक्योरिटी बैरकों की सघन तलाशी ली। एसएसपी ने बताया कि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु पुलिस के हाथ नहीं लगी। हालांकि जिला कारागार में साफ-सफाई को लेकर कुछ समस्याएं थीं, जिनके समाधान के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी अजय साहनी ने भी जेल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त और चाक-चौबंद होने का दावा किया।