आधार में एक ख़ास फीचर है कि आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है विशेष तौर पर अपना पता, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी हमेशा अपडेट रखे। इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए अधिक समय हो गया है तो अपना आधार अपडेट जरुर कराए। आधार अपडेट के लिए अपने पते का प्रमाण (PoA) और पहचान का प्रमाण(PoI) लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराए।
यह भी पढ़ें
Contaminated water in Meerut : सरधना में दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार, अधिकारियों ने लगाई दौड़े
आधार अपडेट आप दो प्रकार से करा सकते है
1. इसके लिए आप अपने नजदीकी आधार केंद्र आए यहाँ आप 50 रुपया देकर अपना आधार अपडेट करा सकते है। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx पर लॉग इन करें। आप आधार भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।