सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश और मेरठ की सड़कों का बुरा हाल है। गडढायुक्त सड़कों पर आए दिन हादसों में वाहन चालकों की जान जा रही है। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के कारण पता नहीं कितने घरों के चिराग अब तक बुझ चुके हैं। विधायक अतुल प्रधान ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इन सड़कों को ठीक नहीं करवाया गया तो वो बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभाग की होगी।