scriptसपा ने सत्तारूढ़ भाजपा को इस चुनाव से पहले ऐसे चटा दी धूल, लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप | sp leader fir on 6 officers of dugdh samaiti before election in meerut | Patrika News
मेरठ

सपा ने सत्तारूढ़ भाजपा को इस चुनाव से पहले ऐसे चटा दी धूल, लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप

भाजपा की नाक का सवाल बना यह सरकारी चुनाव, 6 लोगों पर दर्ज हुआ केस।

मेरठAug 20, 2018 / 08:49 pm

Rahul Chauhan

akhilesh yadav

सपा ने सत्तारूढ़ भाजपा को इस चुनाव से पहले ऐसे चटा दी धूल, लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप

मेरठ। मेरठ में होने वाले एक और चुनाव से पहले ही समाजवादी पार्टी ने भाजपा को राजनैतिक रूप से ऐसी पटकनी दी कि उसके दिग्गज चारों खाने चित हो गए हैं और धूंल फांक रहे हैं। हम बात कर रहे हैं सहकारी डेरी समिति के चुनाव से पहले बिछने वाली राजनैतिक बिसात की। एक ओर जहां डेरी के प्रशासन को सरकार की शह मिली हुई है। वहीं दूसरी ओर सपा समर्थित खेमे के सिर पर पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का हाथ है।
यह भी पढ़ें

मायावती को बड़ा झटका, बसपा का यह पूर्व नेता सैकड़ों समर्थकों के साथ भीम आर्मी में हुआ शामिल


शाहिद मंजूर खेमे ने कानूनी और राजनैतिक रूप से पराग डेरी के प्रबंधनतंत्र को ऐसी पटकनी दी कि वे अब जमानत कराने के लिए कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं। दरअसल गगोल स्थित पराग दुग्ध डेयरी के महाप्रबंधक ने जीएम सहित आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। इससे पूर्व महाप्रबंधक ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूर्व चेयरमैन के पति के चुनाव में हेराफेरी कर उसे चुनाव से बाहर कर दिया था। इससे दुग्ध संघ की राजनीति में भूचाल आ गया है।
यह भी पढ़ें-‘अटल जी’ की रैली के बाद इस सीट पर पलट गया था पासा और पहली बार खिला था कमल

ये था पूरा मामला
पराग दुग्ध समिति के पूर्व चेयरमैन के पति वेदप्रकाश उर्फ बेदी ग्राम कैलीरामपुर निवासी ने बताया कि समिति के सितम्बर 2017 में हुए चुनाव में अधिकारियों ने मिलकर दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति कैलीरामपुर के आगे नवीन लिखकर समिति को चुनाव से बाहर कर दिया था। जिससे वे चुनाव नहीं लड़ सके थे। इसकी शिकायत वेदप्रकाश ने डीएम से की। डीएम के आदेश पर एडीएम प्रशासन ने इस मामले की जांच की जो सही पायी गयी। बाद में वेदप्रकाश ने चुनाव आयोग से शिकायत की। इसके बाद 18 मई 2018 को समिति के चुनाव दोबारा कराए गए। जिसमें वेदप्रकाश विजयी रहे। वेदप्रकाश को सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर का समर्थन प्राप्त है।
यह भी पढ़ें

अटल बिहारी वाजपेयी से पहले इस दिग्गज पूर्व सांसद की मौत से शोक में डूबे लोग


इन पर हुआ मुकदमा दर्ज
महाप्रबंधक-एससी वर्मा, क्षेत्रीय दुग्ध विकास अधिकारी-भीम प्रकाश, उप क्षेत्रीय दुग्ध विकास अधिकारी-विकास बालियान, पूर्व प्रभारी अतुल गुप्ता निवासी कैलीरामपुर, राणा प्रताप, पूर्व डायरेक्टर बलराज सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
इन धाराओं में मुकदमा दर्ज
उक्त मामले की शिकायत वेदप्रकाश ने मुख्यमंत्री से की, जिसकी जांच प्रमुख सचिव सहकारिता ने की और शिकायत को सही पाया गया। वेदप्रकाश ने उक्त सभी लोगों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर किया था। सीजेएम कोर्ट ने उक्त सभी छह लोगों को दोषी माना और आईपीसी की धारा 420, 467, 468 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए।
यह भी देखें-पत्रिका लाइव: बकरीद पर सीएम योगी का नया फरमान

अपने दांव में फंसे अधिकारी
गांवों में दुग्ध सहकारी समिति की राजनीति सक्रिय है। वेदप्रकाश पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के करीबी है, लेकिन सपा सरकार के जाते ही भाजपा नेताओं ने बेदप्रकाश की घेराबंदी कर दी। मगर अधिकारी व नेता अब अपने ही दांव में खुद फंस गए है। उक्त अधिकारियों में एक अधिकारी मेरठ में तैनात है।
चेयरमैन पद के लिए होगा तगड़ा मुकाबला
आने वाले दिनो में पराग चेयरमैन के पद के लिए तगड़ा मुकाबला होने के पूरे आसार हैं। सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर ने अपने मोहरे ऐसे फिट किए हैं कि सत्तारूढ भाजपा को अब दिन में तारे दिखने लगे हैं। पहले उपचुनाव में औधे मुंह गिरी भाजपा को डर सता रहा है कि कहीं दुग्ध संघ की राजनीति में भी उसे हार का सामना न करना पड़े। इस कारण चुनाव टलवाने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर सपा खेमा भी कोर्ट से चुनाव करवाने के लिए आदेश लाने की तैयारी में जुट गया है।

Hindi News / Meerut / सपा ने सत्तारूढ़ भाजपा को इस चुनाव से पहले ऐसे चटा दी धूल, लखनऊ से दिल्ली तक मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो