यह भी पढ़ें
सोती हुर्इ बच्ची के साथ पड़ोसी ने की एेसी घिनाैनी हरकत, जानकर खौल जाएगा आपका खून
अतुल ने सपा विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार एवं क्षेत्रीय विधायक पर निशाना साधा और सपा ने छात्रा को पार्टी स्तर से भी आर्थिक मदद कराने का आश्वासन दिया। वहीं, इससे पहले सोमवार को भाजपा सांसद डॉ. संजीव बालियान और रविवार को विधायक संगीत सोम ने भी पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने का आश्वासन दिया। संगीत सोम ने अस्पताल का जो भी खर्च था, उसमें परिवार की मदद कराई। छात्रा को सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। यह भी पढ़ें : चचेरे भाई गोली मारने की धमकी देकर मासूम के साथ करते रहे गैंगरेप, गर्भवती हुई छात्रा सपा नेता अतुल ने विधायक संगीत सोम पर आरोप लगाते हुए कहा कि विधायक से अपना क्षेत्र ही नहीं संभल रहा तो वह और क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अत्याचार सर्वाधिक सरधना में हो रहे हैं। यहां पुलिस निरंकुश है। विधायक संगीत सोम अपने रूतबे में रहते हैं और क्षेत्र में क्या हो रहा है, उन्हें इससे कोई मतलब नहीं है।
यह भी पढ़ें : गोवंश ले जा रहे युवकों को बेरहमी से पीटा, हिंदू गोरक्षा दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरफ्तार, 30 लाेगों पर केस दर्ज तीन आरोपी गिरफ्तार बता दें कि इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीसरे आरोपी दीपक पुत्र जगमोहन को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दीपक मुख्य आरोपी रोहित का दोस्त है। जबकि दीपक अभी तक फरार चल रहा है।