यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 48 घंटे में बारिश का अलर्ट, सर्द हवाओं के साथ नीचे आएगा तापमान शास्त्रीनगर में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता में सपा नेता अतुल प्रधान ने बताया कि ग्राम रार्धना निवासी धर्मेंद्र जाटव ने 2015 में सरधना विधायक संगीत सोम के पिता ओमवीर सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने के लिए धर्मेंद्र के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया और उसे जेल भिजवा दिया गया। अब उसके खिलाफ धाराएं बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः चीन से लौटे युवक में Corona जैसे लक्षण मिलने से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की निगरानी सपा नेता ने ऐलान किया कि दस दिन बाद महापंचायत होगी, इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दलित नेताओं को एक मंच पर लाकर पुलिस प्रशासन की पोल खोली जाएगी। जेल में बंद धर्मेंद्र की पत्नी रश्मि ने बताया कि विधायक के इशारे पर जेल में भी उसके पति को यातनाएं दी जा रही हैं। उन्हें फोन पर धमकाया जा रहा है। ऐसे में परिवार को जान का खतरा बन गया है। यदि उसके पति को पुलिस रिहा नहीं कराती है तो वह परिजनों के साथ आमरण अनशन पर बैठेगी।