यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 7 दिनों में गर्मी दिखाएगी अपना असर, 30 डिग्री के पार पहुंचेगा तापमान पंकज ने पत्रकारों को बताया कि दौराला की सीएचसी में नशे का इंजेक्शन देकर उसका कान काटा और सिर में निशान लगाकर टांके भरे गए। इसकी एवज में 30 हजार की रकम दी गई। उससे अंगूठा लगाकर दौराला थाने में मुकदमा दर्ज कराया, जबकि धर्मेंद्र ने कोई हमला नहीं किया। 15 जनवरी को सलावा निवासी पंकज ने आरोप लगाया था कि सरधना थाना क्षेत्र के गाव रार्धना निवासी धर्मेंद्र ने अपने साथी सोनू और रविंद्र निवासी जानसठ मुजफ्फरनगर और एक अन्य के साथ मिलकर दादरी में जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने धर्मेंद्र को सिविल लाइन की हाइडिल कालोनी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक माह बाद ही पंकज पूरे घटनाक्रम से पलट गया।
यह भी पढ़ेंः विश्वविद्यालय कैंपस से पढ़ाई करके लौट रही छात्रा का अपहरण करने के बाद सामूहिक दुष्कर्म पंकज की एक ऑडियो और वीडियो वायरल हुई। साथ ही उसने शपथ पत्र भी पुलिस को दिए है, जिसमें धर्मेंद्र को बेगुनाह बताया है। पंकज ने बताया कि बागपत में भट्टे पर काम कर रहा था। तभी सलावा के यशपाल और मुकेश ने संपर्क किया। मुकेश अक्सर परिवार के सदस्य ब्याज पर रकम लेते हैं। मोदीपुरम आने के बाद मुकेश और यशपाल मुझे सीएचसी दौराला ले गए, जहां पर डाक्टर ने एक नशे का इंजेक्शन दिया। बेहोश होने पर मेरा कान और सिर पर में निशान बनाकर टांगे भरे गए। उसके साथ अस्पताल में पुलिस बुलाकर तहरीर पर अंगूठा लगवाया। उसके बाद बिना थाने जाए ही मुकदमा दर्ज हो गया। मुकेश ने इसकी एवज में ब्याज पर दिए 30 हजार रुपये खत्म करने की बात कही थी। बाद में सपा नेता अतुल प्रधान ने संपर्क किया। अतुल प्रधान का कहना है कि विधायक संगीत सोम अपने पिता को बचाने के लिए झूठे मुकदमे दर्ज करा रहे हैं। सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि पांच साल पुराने विवाद के बाद पीडि़त परिवार मेरठ में किराए पर रहने को मजबूर है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: दुष्कर्म मामले में विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने किया हंगामा, आईजी के बयान के बाद धरने पर बैठे पांच साल से चल रहा मामला 2015 में भाजपा विधायक संगीत सोम के पिता ओमबीर सिंह के ईट भट्टे पर धर्मेंद्र लेबर ठेकेदार था। धर्मेंद्र ने भट्टा मालिक और मुंशी धर्मपाल पर बंधक बनाकर नाखून खींचने का मुकदमा दर्ज कराया था। विधायक के पिता को सरेंडर करना पड़ा। इस मामले में सीओ सस्पेंड और कप्तान हटाए गए थे। मुकदमा फिलहाल ट्रायल पर है। इसी बीच विधायक के पिता पर मुकदमा दर्ज कराने वाले धर्मेद्र को दौराला पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया।