यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2018: मजदूर की बेटी ने कर दिया कमाल, अब नेहा का है आर्इएएस बनने का ख्वाब यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2018: वेस्ट यूपी के बच्चों ने नकल माफियाआें को कर दिया चित सुशांत के पिता हैं पोस्टमास्टर मवाना के गांव तोफापुर में सुशांत के पिता अमरपाल सिंह गांव के डाकघर में पोस्टमास्टर हैं। दो भाइयों व दो बहनों में दूसरे नंबर पर सुशांत ने खुद की पढ़ार्इ से यह उपलब्धि हासिल की है। उसकी मदद बीएससी कर रही बहन रुचिका ने की। सुशांत ने पूरे साल आठ से दस घंटे मेहनत करके ९१ फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। सुशांत का कहना है कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। इसके लिए इंटरमीडिएट के लिए आैर ज्यादा मेहनत करेगा।
यह भी पढ़ेंः UP Board Result 2018: भाजपा के राज में नकल पर नकेल के बावजूद यहां परिणाम मिले हैं छप्पर फाड़! बधार्इ देने वालों का तांता सुशांत के यूपी मेरिट लिस्ट में नौवां स्थान आैर जनपद टाॅप करने के बाद से पिता आैर परिवार वालों को बधार्इ देने वालों का तांता लगा हुआ है। पिता का कहना है कि सुशांत को उसका सपना पूरा कराने में पूरी मदद करेंगे।