मेरठ

India-China Border पर हिंसक झड़प में Meerut का लाल विपुल हुआ शहीद

Highlights:
-मेरठ के कंकरखेड़ा का रहने वाला है शहीद
-भारतीय सेना में हवलदार के पद पर थे तैनात
-घर के गेट पर लगा हुआ है ताला

मेरठJun 17, 2020 / 04:44 pm

Rahul Chauhan

मेरठ। India-China Border पर सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में मेरठ का लाल शहीद हो गया है। चीन सीमा पर जिन 20 सैनिकों के शहीद होने की सूचना है। उनमें से एक मेरठ के कंकरखेड़ा का रहने वाला है। इसका नाम विपुल राय हैं। विपुल राय भारतीय सेना में हवलदार थे और वे पूर्वी लद्दाख में एलएसी के पास तैनात थे। सूत्रों के अनुसार दोनों सैनिकों के बीच गोलाबारी में मेरठ निवासी हवलदार विपुल राय को भी गोली लगी और वे शहीद हो गए।
यह भी पढ़ें

Corona Warrior कहे जाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को 3 महीने से नहीं मिली सैलरी, जमकर किया प्रदर्शन

पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर अतिक्रमण को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच जारी तनातनी ने सोमवार की रात हिंसक झड़प का गंभीर रूप ले लिया। आधिकारिक रूप से इस झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल और दो जवानों सहित तीन लोग शहीद हुए हैं। हालांकि देर शाम मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में भारतीय सेना के 20 सैन्य कर्मी शहीद हुए हैं। शहीद भारतीय सैनिकों की संख्या बढ़ भी सकती है। जवाबी हमले में चीन के भी 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर है। खास बात यह है कि इस झड़प में दोनों ओर से एक भी गोली नहीं चली।
यह भी पढ़ें

प्रेमिका शादी करके हुई फरार तो एक-दूसरे को जिम्मेदार बता भाइयों ने फोड़ लिए सिर

भारतीय सेना ने देर शाम इसकी पुष्टि की। बताया कि 15-16 जून की दरम्यानी रात गलवन इलाके में भारतीय और चीनी सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी। इसमें 17 भारतीय सैनिक बुरी तरह घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई। उस इलाके में तापमान शून्य से नीचे है। इस तरह इस झड़प में भारत के कुल 20 सैनिक मारे गए। घटना के बाद देश में काफी सरगर्मी बढ़ गई है। मेरठ के लाल विपुल राय के घर के बाहर गेट पर ताला लगा हुआ है। पड़ोसी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

Hindi News / Meerut / India-China Border पर हिंसक झड़प में Meerut का लाल विपुल हुआ शहीद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.