मेरठ

तलाक के लिए दामाद को बंधक बनाया

पिछले वर्ष लॉकडाउन में हुआ था निकाह
पुलिस बंधक बनाने के बाद से कर रही इनकार

मेरठJun 25, 2021 / 10:50 pm

shivmani tyagi

talaq

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
मेरठ (meerut news) सरधना थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार शाम विवाहिता के घर पर दामाद व उसके पिता को बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है। लड़के के भाई ने मामले की शिकायत की है। पीड़ित का आरोप है कि भाई के ससुराल वाले उसके भाई पर जबरन तलाक ( triple talaq ) देने का दबाव बना रहे है। हालांकि, पुलिस ( Meerut Police ) ने बंधक बनाने की बात से इंकार किया है।
यह भी पढ़ें

ओम प्रकाश राजभर का ऐलान, जिपंअ पद चुनाव में सपा उम्मीदवारों देंगे समर्थन

गुरुवार शाम थाने में भावनपुर थाना क्षेत्र के किला रोड स्थित मोरना गांव निवासी साजिद अपने ताऊ राशिद के साथ थाने पहुंचा। साजिद ने बताया कि उनके बड़े भाई खालिद अपने पिता यामीन के साथ थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार शाम अपनी पत्नी को लेने घर आए थे। आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने ग्राम प्रधान पुत्र की मदद से दोनों को बंधक बना लिया। साजिद ने बताया कि वह बाहर नौकरी करते है। जब वह घर आया। तब इस मामले की जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि आरोपित ससुराल पक्ष व ग्राम प्रधान खालिद पर पत्नी को तलाक देने का दबाव बना रहे हैं। इस पर पुलिस गांव पहुंची। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि किसी को बंधक नहीं बनाया गया है। मामला पति-पत्नी के बीच अनबन का है। लड़की पक्ष और लड़का पक्ष दोनों अपने-अपने घर पर हैं। इसमें ग्राम प्रधान पुत्र की कोई भूमिका नहीं है। तलाक लेने व देने की कोई जानकारी नहीं है।
पिछले साल लॉकडाउन में हुआ था निकाह
खालिद के ताऊ राशिद ने बताया कि लड़की वाले उनके दूर के रिश्तेदार हैं। पिछले साल लॉकडाउन में निकाह हुआ था। आरोप है कि खालिद की पत्नी अपने पति पर मेरठ में किराए पर रहने का दबाव बना रही थी। लेकिन, आíथक स्थिति सही नहीं होने पर खालिद ने इंकार कर दिया था। इसके करीब तीन माह बाद ही वह अपने घर चली गई थी।
यह भी पढ़ें

किसान यात्रा से दिल्ली-हरिद्वार हाइवे पर ट्रैफिक धड़ाम

यह भी पढ़ें

फटा हुआ नोट लेने से मना करने पर ग्राहक ने महिला पेट्रोलपंप कर्मी को मारा थप्पड़

Hindi News / Meerut / तलाक के लिए दामाद को बंधक बनाया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.