मेरठ

शगुन के लिफाफे में निकला कुछ ऐसा कि व्यापारी की जिंदगी में आ गया भूचाल, देखें वीडियो-

कुख्यात मुकीम काला के नाम से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला

मेरठMar 13, 2018 / 11:41 am

lokesh verma

मेरठ. जानी इलाके में एक व्यापारी के घर शगुन का ऐसा लिफाफा पहुंचा कि उसके होश उड़ गए। दरअसल, इस लिफाफे में एक युवक ने गांव के ही एक व्यापारी से रंगदारी मांगने पत्र भेजा था। जैसे ही व्यापारी ने शगुन का लिफाफा खोला तो उसमें से एक पत्र निकला, जिसमें कुख्यात मुकीम काला के नाम से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। यह देख व्यापारी के होश फाख्ता हो गए। इसके बाद डरा सहमा व्यापारी तुरंत पूरे मामले की शिकायत करने जानी थाने पहुंचा और तहरीर दी। वहीं पुलिस ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें

किसी की मौत के बाद ऐसी तेरहवीं नहीं देखी होगी आपने

बदमाशों का ही नहीं अब उनके नाम का भी इतना खौफ है कि लोग उनके नाम से ही रंगदारी मांगने लगे हैं। ताजा मामला मेरठ के जानी इलाके का है। जहां एक युवक ने अपने ही गांव के एक व्यापारी कारी अफसर से कुख्यात बदमाश मुकीम काला के नाम से रंगदारी मांगी है। दरअसल, 11 मार्च की सुबह जब कारी ने देखा कि उसके घर के अंदर एक शगुन का लिफाफा पड़ा हुआ है। जब उसने उस लिफाफे को खोलकर देखा तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। क्योंकि उस लिफाफे में जो पत्र था वह किसी का भी होश उड़ा सकता था। इस पत्र में कुख्यात अपराधी मुकीम काला के नाम से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी वो भी 5 दिन के अंदर। लेकिन, कुछ देर में ही व्यापारी को हैंडराइटिंग देखकर कुछ शक हुआ।
यह भी पढ़ें

गजब: ये कंपनी देती है चोरी करने के लिए 20 हजार सेलरी

इसके बाद कारी अफसर ने गांव के ही दो युवकों पर शक जताते हुए तुरंत पूरे मामले की शिकायत करते हुए जानी थाने में तहरीर दी। जहां पुलिस की जांच के बाद साफ हो गया कि ये कारस्तानी गांव के ही आमिर और जावेद की है। इसके बाद पुलिस ने आमिर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी जावेद फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि वह मुकीम काला को नहीं जानता, लेकिन उसका नाम बहुत सुना है। इसलिए उसके नाम से पैसे कमाने का आइडिया आया था। अब पुलिस आमिर को जेल भेजने की तैयारी कर रही है और फरार जावेद को पकड़ने के भी प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- मल्टीनेशनल कंपनियों की तर्ज पर अब यूपी के पुलिस विभाग में भी शुरू हुआ ये काम

Hindi News / Meerut / शगुन के लिफाफे में निकला कुछ ऐसा कि व्यापारी की जिंदगी में आ गया भूचाल, देखें वीडियो-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.