यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर के लिए सौगात, 82 किलोमीटर का सफर 55 मिनट में तय करेंगे लोग, रैपिड रेल प्रोजेक्ट का हुआ शिलान्यास ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन होने और कुछ ट्रेनों के रद्द होने के कारण मेरठ से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं स्टेशन पर भी रौनक गायब हो गई थी। इसका असर स्टेशन पर समान बेचने वाले वैंडर्स भी पड़ा था। कल शनिवार से रेल यातायात फिर से सुचारू कर दिया गया। लेकिन जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया हैं अभी उनको नहीं चलाया गया है। निरस्त की गई ट्रेनें अब 18 मार्च के बाद ही चलेगी। जो ट्रेनें अब मेरठ से होकर गुजरेंगी उनमें ओखा एक्सप्रेस, इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जलांघर एक्सप्रेस, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस हैं। टै्रक के दोहरीकरण के चलते इस ट्रेनों को वाया शामली होते हुए निकाला जा रहा था। जिन ट्रेनों को 18 मार्च तक के लिए निरस्त किया गया हैं उनमें अंबाला कैंट-मेरठ सिटी, हजरत निजामुद्दीन-दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर, सहारनपुर-दिल्ली पैसेजर हैं। आज रविवार को स्टेशन में काफी चहल पहल देखी गई।
यह भी पढ़ेंः रैपिड रेल चलने के बाद यूपी के इस जनपद से जुड़ जाएगी ये खास उपलब्धि, सुनकर रह जाएंगे हैरान, देखें वीडियाे यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करते देखा गया। वहीं स्टेशन पर आए लोगों का कहना है कि ट्रेनों के निरस्त और रूट डायवर्ट होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बसों में एक तो किराया अधिक और दूसरा सड़क पर जाम के कारण आने-जाने में भी समय अधिक लग रहा था। ट्रेन संचालन बंद होने से इसका सर्वाधिक असर प्रतिदिन यात्रा करने वालों पर पड़ रहा था। डेली यात्रियों को भी बस से यात्रा करने में परेशानी हो रही थी।