यह भी पढ़ें
राहुल गांधी को टीशर्ट में देख गिरगिट शरमा जाए, आजम, अतीक और मुख्तार दुष्ट, सीएम योगी भगवान – साक्षी महाराज
ये था मामला
31 मार्च 2022 को हापुड रोड पर याकूब कुरैशी की फैक्ट्री में पुलिस ने छापा मारा था। जहां पर अवैध तरीके से मीट पैकिंग का काम चल रहा था। पुलिस ने याकूब कुरैशी उनकी पत्नी संजीदा बेगम और बेटे इमरान व फिरोज के खिलाफ सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
यह भी पढ़ें
Video ; भारत जोड़ो यात्रा में बोले राहुल गांधी ; भाजपा राज में इंजीनियर तल रहे पकोड़े
इसके बाद मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी और उनके परिवार सहित 7 लोगों पर गैंगस्टर की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। आरोपी याकूब का बेटा फिरोज कोर्ट में सरेंडर होकर 1 महीने पहले जेल चला गया जबकि पत्नी संजीदा बेगम अग्रिम जमानत पर बाहर हैं। यह भी पढ़ें