मेरठ से पहले इस प्रकार के स्मार्ट हेल्थ एटीएम आगरा और प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चल रहे हैं। इनका संचालन पीपीपी माडल के आधार पर किया जा रहा है। इन स्मार्ट हेल्थ एटीएम में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी बेसिक जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। दोनों महानगरो में ये स्मार्ट हेल्थ एटीएम काफी कारगर साबित हुए हैं। इसी के चलते अब मेरठ महानगर में इन स्मार्ट हेल्थ एटीएम को लगाने की मुहिम शुरू की जा रही है। मेरठ नगर निगम के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 गजेंद्र सिंह ने बताया कि पहले चरण में मेरठ महानगर में 10 स्थानों पर ये एटीएम लगाए जांएगें। इन स्थानों का वैसे तो चयन कर लिया गया है। लेकिन इसके अलावा भी अन्य जगहों का चयन किया जा रहा है। अभी जिन स्थानों का चयन किया गया है। उनमें जिला अस्पताल के अलावा मेडिकल कालेज नगर निगम जोनल कार्यालयों, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर, कचहरी को चयनित किया गया है।
यह भी पढ़ें