मेरठ

सिंगर नोडी सिंह के गीतों पर लोहड़ी महोत्सव में खूब झूमे युवा, देखें वीडियो

Highlights

पंजाबी समाज की ओर से आयोजित किया लोहड़ी महोत्सव
यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई लोग हुए शामिल
कहा- पंजाबी समाज ने देश सेवा में बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

 
 
 

मेरठJan 10, 2020 / 01:31 pm

sanjay sharma

मेरठ। पंजाबी समाज की ओर से आयोजित लोहड़ी महोत्सव (Lohri Mahotsav) में युवा जमकर झूमे। लोहड़ी (Lohri) के मौके पर यहां पहुंचे पंजाबी सिंगर नोडी सिंह (Noddy Singh) के गीतों पर युवाओं ने जमकर आनंद लिया। इस मौके पर यूपी के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः Lunar Eclipse 2020: चंद्रग्रहण का असर रहेगा कई राशियों पर, सफेद वस्तुओं के दान से चमकेगी किस्मत

पंजाब समाज की ओर से वेस्ट एंड रोड स्थित गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में लोहडी महोत्सव में सतरंगी रंग बिखरे। मुख्य अतिथि उप्र सरकार के वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री सुरेश खन्ना रहे। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज स्वाभिमान के साथ जीता है। देश ही नहीं विदेश में भी अपनी मेहनत और बहादुरी के जरिए नाम कमा रहा है। महोत्सव में आरएसएस के वेस्ट यूपी के सरसंघचालक दर्शन लाल अरोड़ा, महानगर संघचालक विनोद भारती, अमरोहा के पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल विशिष्ट अतिथि डीएम अनिल ढींगरा रहे।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: तीन दिन बाद तेज बारिश का अलर्ट, स्कूलों की छुट्टियां बढ़ने के आसार

इसके बाद सिंगर नोडी सिंह ने अपने सुरों की तान छेड़ी तो लोग मुग्ध हो डांस करने लगे। संचालन डा. एसके सूरी ने किया। इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पंजाबी समाज ने हमेशा देश सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कोई भी युद्ध हो पंजाबी समाज के युवाओं ने आगे आकर अपसे सिर कटवाए हैं। एनआरसी और कैब के बारे में उन्होंने कहा कि इससे सबका लाभ होगा इससे किसी को कोई नुकसान नहीं होने वाला है।

Hindi News / Meerut / सिंगर नोडी सिंह के गीतों पर लोहड़ी महोत्सव में खूब झूमे युवा, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.