अनु त्यागी ने कहा कि थाना प्रभारी ने जिस तरह के अपशब्द बोले उन्हें बताया नहीं जा सकता। तीन दिन थाने में रखा गया। घर की बिजली काट दी और 16 घंटे तक बच्चे भूखे रहे। नौ और 12 साल के बच्चों को सोसायटी के लोगों ने गुंडा तक कह दिया। सोसायटी के कुछ लोगों ने पहले से साजिश रची थी। मात्र छह इंच का पौधा लगाने को लेकर विवाद हो गया। सांसद महेश शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके अस्पताल में किए जा रहे अवैध निर्माण की जांच की जानी चाहिए।श्रीकांत त्यागी प्रकरण में कमिश्नरी स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन भी श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी समाज के अनिश्चितकालीन धरने में पहुंची।
यह भी पढ़ें
स्कूल में पिटाई से कक्षा तीन के छात्र की मौत, प्रधानाचार्य पर लगाए आरोप
रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा त्यागी समाज को एकजुट होना होगा। सांसद राजेंद्र अग्रवाल और महेश शर्मा को जवाब देने का समय आ गया है। श्रीकांत त्यागी का गाली देना गलत था लेकिन जो कार्रवाई की गई उसका विरोध करते हैं। त्रिलोक त्यागी ने कहा कि नोएडा में महापंचायत में सांसद महेश शर्मा ने करीबियों को मंच पर बैठाया। वहीं शुक्रवार सुबह धरने के दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल और महेश शर्मा मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।