यह भी पढ़ेंः पाॅश कालोनी से लगे होटल ‘सारा’ का रूम नंबर 105 खुला, तो सबने पकड़ लिया माथा यह भी पढ़ेंः इन्होंने खीर आैर काॅफी क्या ली, पहुंच गए अस्पताल, चाची पर लग रहे ये आरोप! प्रस्तुति के दौरान यह सब हुआ कॉलेज के ‘कोलाहल-2018’ में आखिरी प्रस्तुति देने पहुंची माॅडल मौसमी उदेशी के प्रस्तुति देने से पहले शो में कालेज के 100 से ज्यादा छात्र-छात्राआें ने चर्चित फैशन डिजाइनर की ड्रेस पहनकर रैंप पर कैटवाॅक करके अपनी प्रस्तुति दी थी। इसके बाद माॅडल मौसमी उदेशी की रैंप पर प्रस्तुति ने सबको झकझोरकर रख दिया। इस पर कुछ छात्र-छात्राआें ने तब आपत्ति भी जतार्इ थी, लेकिन हुआ कुछ नहीं। इस पर छात्र-छात्राआें के परिजन भी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। उनका कहना है कि कालेज में फैशन शो छात्र-छात्राआें को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाना चाहिए, इससे माहौल बिगड़ने का खतरा रहता है। माॅडल मौसमी उदेशी की रैंप पर यह प्रस्तुति सोशल मीडिया पर आने के बाद विरोध आैर ज्यादा बढ़ गया है आैर विभिन्न छात्र संगठनों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। एकेटीयू ने इंस्टीट्यूट प्रबंधन से शिक्षा के मंदिरों में स्वतंत्रता व स्वछंदता में अंतर समझने आैर छात्र-छात्राआें को समझाने के लिए कहा है।