एक दिन में ही करीब 80 लाख का कारोबार प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटे से इंटरनेट बंद होने के कारण ऑनलाइन डिलीवरी पूरी तरह से बंद है। ई-कॉमर्स कंपनियों के सामान की डिलीवरी के लिए लोग परेशान रहे। कंपनियों के गोदाम के बाहर डिलीवरी दिए जाने वाले सामान का ढेर लगा हुआ है। बता दें कि रविवार देर रात से जिला प्रशासन ने अलर्ट के बाद हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार अफवाहों पर रोक लगाने के उददेश्य से इंटरनेट सेवा को प्रतिबंध कर दिया था। दिनभर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों को नेट बंद होने से असुविधा हुई, तो ऑनलाइन कारोबार पर इसका असर अधिक पड़ा।
अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम आदि ई-कॉमर्स कंपनियों से सामान मंगवाने वाले लोग और उस सामान को लाने वाले कूरियर ब्वॉय भी इंटरनेट सेवा बंद होने से परेशान रहे। दिल्ली रोड पर अमेजन के सामान की सप्लाई देने के लिए भटक रहे कूरियर ब्वाय सचिन कुमार ने बताया कि आनलाइन ऑर्डर मिलने के बाद उस पते की लोकेशन मोबाइल पर देखकर ही सामान पहुंचाया जाता है, जो लोग पता नहीं जानते, उन्हें इससे राहत मिलती है। नेट बंद होने की वजह से फोन करके संबंधित व्यक्ति की पुष्टि करनी पड़ी।