वर्ष 2017 में पिंटू राणा के टिकट को लेकर आ चुके हैं अखिलेश और शिवपाल आमने-सामने
वर्ष 2017 में जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले थे। उस समय सरधना विधानसभा से शिवपाल पिंटू राणा को समाजववादी पार्टी से टिकट दिलवाना चाहते थे। दूसरी ओर अखिलेश यादव अपने समर्थक अतुल प्रधान को टिकट देना चाहते थे। सरधना में टिकट देने को लेकर चाचा-भतीजा आमने-सामने आ गए थे। लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के कारण अखिलेश यादव का पलड़ा भारी होने के चलते चचा शिवपाल को झुकना पड़ा था। इस कारण सरधना से अतुल प्रधान को टिकट मिला था और वे चुनाव लडे़ थे। लेकिन अतुल चुनाव हार गए थे। दिवंगत पिंटू राणा को पश्चिम उप्र में शिवपाल यादव के प्रबल समर्थकों में माना जाता था। अब जबकि पिंटू राणा नहीं रहे ता उनकी पत्नी ने शिवपाल से राजनीति में आने की इच्छा जाहिर की है, जिस पर शिवपाल यादव ने उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी की बात कहीं है। पत्रिका से बात करने पर शशि पिंटू राणा ने बताया कि वे पूरी तरह से शिवपाल के साथ है।