
मेरठ। पुलिस आबकारी विभाग की नाक के नीचे युवक ने घर में मिनी बार खोला हुआ था। इतना ही नहीं खुलेआम शराब की तस्करी भी करता था। पुलिस और आबकारी विभाग इसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पा रहे थे। युवक ने टिकटॉक पर अवैध रूप से शराब बेचने का वीडियो बनाया और फिर उसको सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो जब उच्च अधिकारियों के पास पहुंचा तो थाना पुलिस से लेकर आबकारी विभाग तक हरकत में आ गए। टिकटॉक पर अवैध रूप से शराब बेचने का वीडियो वायरल करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का दुस्साहस देखिए कि उसने फिल्मी डायलॉग बोलते हुए टिकटॉक पर वीडियो बनवाई और उसको वायरल किया।
बताया जा रहा है कि वीडियो होली के आसपास का है। युवक का नाम शुभम है और वह रजबन बाजार का रहने वाला है। एसओ सदर बाजार विजय गुप्ता ने बताया कि युवक से पूछताछ चल रही है। वायरल वीडियो में आरोपी अपने जीजा के घर बैठकर खुलेआम शराब बेच रहा है। वीडियो से पुलिस और आबकारी विभाग में खलबली मची हुई है। वहीं सीओ कैंट हरिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो की जांच की जा रही है।
आसपास के लोगों ने बताया कि यहां पर दिन निकलते ही मिनी बार शुरू हो जाता है। युवक खुलेआम घर के भीतर बैठाकर शराब पिलवाता है और अगर कोई विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट करता है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि रजबन बड़ा बाजार में कई वर्षों से अवैध रूप से शराब बेचने का काम किया जा रहा है। शराब तस्करों ने अपने घरों में मिनी बार खोले हुए हैं।
Updated on:
15 Mar 2020 01:38 pm
Published on:
15 Mar 2020 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
