यह भी पढ़ेंः शाहरूख खान ने ‘जीरो’ से जुड़ी बतार्इ कुछ एेसी बातें, फिल्म देखने के लिए आप हो जाएंगे मजबूर 46 शो में 15 लाख की कमार्इ 21 दिसंबर शुक्रवार को रिलीज हुर्इ शाहरूख खान की फिल्म ‘जीरो’ मेरठ शहर के छह सिनेमाघरों व माॅल्स की स्क्रीन पर दर्शकों ने देखी। पहले दिन कुल 46 शो चले। इनमें वेब सिनेमा में 10 शो में साढ़े चार लाख, आर्इनाॅक्स में 10 शो में चार लाख, मैग्नम स्क्रीन पर 11 शो में दो लाख, अप्सरा सिनेमा में पांच शो में दो लाख, नंदन सिनेमा में पांच शो में एक लाख 90 हजार आैर रीगल सिनेमा में पांच शो में 80 हजार रुपये की कलेक्शन हुर्इ है। यानी पहले दिन कुल 46 शो में 15 लाख 20 हजार रुपये की कलेक्शन हुर्इ।इस कलेक्शन को किसी भी शहर के पहले दिन की बेहतर माना जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः फिल्म ‘जीरो’ का दीवाना हुआ यह शहर, पहले दिन के सभी शो के टिकट हुए बुक, देखें वीडियो बउआ सिंह को पसंद किया मेरठ की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘जीरो’ को लोगों ने पहले दिन काफी पसंद किया है। इस फिल्म के प्रति लोगों की दीवानगी यह रही कि रिलीज होने के एक दिन पहले शुक्रवार के सभी शो के टिकटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। दो घंटे 54 मिनट की इस फिल्म में मेरठ के घंटाघर के आसपास की शूटिंग है। यह सेट शाहरूख खान ने मुंबर्इ में ही तैयार कराया था, क्योंकि मेरठ शहर की संवेदनशीलता आैर भीड़भाड़ इलाकों को देखते हुए प्रशासन ने इस फिल्म की शूटिंग मेरठ में करने की अनुमति नहीं दी थी। अगर इस फिल्म की शूटिंग होती तो ‘जीरो’ का बउसा सिंह लोगों के दिलो-दिमाग पर शायद अपनी ज्यादा गहरी छाप ज्यादा समय तक छोड़ता।