मेडिकल कालेज केे प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरीज को हार्ट की परेशानी थी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसका कोरोना सैंपल रात ही टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया था। देर रात मरीज की हालत बिगडऩे पर मौत हो गई। अब उनके परिवार के लोगों को क्वारांटाइन कर दिया गया है। शव को प्रोटोकॉल के तहत परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दे दिया गया है। इसकी रिपोर्ट रविवार की दोपहर को आयी और इसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी बीच, मृतक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह नए इलाके से मरीज था। मृतक के संपर्क में आने वाले लोगों की चेन तलाश की जा रही है। अभी तक मेरठ जनपद में कोरोना पॉजिटिव 117 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से सात की मौत हो चुकी है, जबकि 53 मरीज ठीक हो गए हैं।