मेरठ

मेरठ में कोरोना संक्रमण से हुई सातवीं मौत

Highlights

मौत होने के बाद आयी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
मेरठ में संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 117
शनिवार की रात इमरजेंसी में किया गया था भर्ती

 

मेरठMay 03, 2020 / 07:18 pm

sanjay sharma

मेरठ। कोरोना संक्रमण से मेरठ में रविवार को एक मरीज की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या सात पहुंच गई है। किदवई नगर निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को शनिवार की रात सांस लेने में परेशानी के चलते भर्ती कराया गया था। बताते हैं कि इलाज के दौरान उसकी मौत देर रात को ही हो गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण की पुष्टि रविवार को हुई।
मेडिकल कालेज केे प्राचार्य डा. आरसी गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मरीज को हार्ट की परेशानी थी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। उसका कोरोना सैंपल रात ही टेस्टिंग के लिए भेज दिया गया था। देर रात मरीज की हालत बिगडऩे पर मौत हो गई। अब उनके परिवार के लोगों को क्वारांटाइन कर दिया गया है। शव को प्रोटोकॉल के तहत परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए दे दिया गया है। इसकी रिपोर्ट रविवार की दोपहर को आयी और इसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसी बीच, मृतक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया है, क्योंकि यह नए इलाके से मरीज था। मृतक के संपर्क में आने वाले लोगों की चेन तलाश की जा रही है। अभी तक मेरठ जनपद में कोरोना पॉजिटिव 117 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से सात की मौत हो चुकी है, जबकि 53 मरीज ठीक हो गए हैं।

Hindi News / Meerut / मेरठ में कोरोना संक्रमण से हुई सातवीं मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.