मेरठ

महाशिवरात्रि पर एटीएस और आरएएफ के हाथ में होगी मेरठ के औघडनाथ मंदिर की सुरक्षा

महाशिवरात्रि के मौके पर मेरठ के औघडनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एटीएस और आरएएफ के हाथ में रहेगी।

मेरठFeb 17, 2023 / 03:49 pm

Kamta Tripathi

औघडनाथ मंदिर में सुरक्षा का जायजा लेते पुलिस अधिकारी।

महाशिवरात्रि 2023 पर औघड़नाथ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। भगवान औघड़नाथ का जलाभिषेक कड़ी सुरक्षा के बीच होगा। औघडनाथ मंदिर की सुरक्षा एटीएस, आरएएफ और पीएसी के हाथ में होगी।
यह भी पढ़ें

Indian Railways: ट्रेन की कंफर्म टिकट कर सकेंगे ट्रांसफर, जाने नियम

वहीं तीन सीओ और दस इंस्पेक्टर की ड्यूटी लगाई गई है। सीसीटीवी से मंदिर और आसपास आने वाले लोगों की निगरानी रखी जाएगी। वहीं इंटेलीजेंस की टीम भी अलर्ट कर दी गई है। औघड़नाथ मंदिर पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।
यह भी पढ़ें

फरमानी नाज ने गाया भजन, ‘बागेश्वर धाम की जय’, किया हनुमान महिमा का गुणगान

दो सौ मीटर की दूसरी पर हर तरफ बैरिकेडिंग
बता दें कि 18 फरवरी शनिवार को महाशिवरात्रि है। कांवड़ियों के साथ ही अन्य शिवभक्त भी सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए पहुंचने लगते हैं।
यह भी पढ़ें

पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के दूसरे बेटे फिरोज की गैंगस्टर मामले में हाईकोर्ट से जमानत

एसपी सिटी पीयूष ने बताया कि मंदिर से दो सौ मीटर की दूरी पर हर तरफ बैरिकेडिंग कर दी जाएगी। उससे आगे सिर्फ पैदल ही जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : हनीप्रीत ने वेलेंटाइन डे पर राम रहीम का हाथ पकड़कर काटा केक, बोली- जिंदगी न होती इतनी खूबसूरत अगर आप न मिलते

सुबह चार बजे से शुरू होगी डयूटी
सुरक्षा के लिहाज से दो कपंनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ के साथ ही, तीन सीओ, 10 इंस्पेक्टर, चार थाना प्रभारी, 25 दरोगा, 150 पुरुष सिपाही, 50 महिला सिपाही के साथ ही सादे कपड़ों में भी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
सुबह चार बजे से ड्यूटी शुरू हो जाएगी, जो रात में मंदिर के बंद होने तक दो शिफ्ट में चलेगी। एटीएस की टीम भी आएगी।

Hindi News / Meerut / महाशिवरात्रि पर एटीएस और आरएएफ के हाथ में होगी मेरठ के औघडनाथ मंदिर की सुरक्षा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.