मेरठ

VIDEO: बीएसएफ जवान की हत्या का खुला राज, देवर के साथ मिलकर की थी पत्नी ने हत्या और अनजान बनी रही

Highlights

दो दिन पहले ही छुट्टी पर घर लौटा था जवान
अवैध संबंधों में बाधक बनने पर हत्या की साजिश
24 घंटे के अंदर ही खुल गर्इ हत्या की साजिश

 

मेरठJan 23, 2020 / 10:24 am

sanjay sharma

मेरठ। परीक्षितगढ क्षेत्र के गांव दुर्वेशपुर में हुई बीएसएफ के जवान की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया। हत्या जवान के भाई ने ही अपनी भाभी के साथ मिलकर कर दी। पुलिस ने मृतक जवान के भाई और उसकी पत्नी गीतांजलि को गिरफ्तार कर हत्या का पर्दाफाश कर दिया।
यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अगले 48 घंटे रहेगा शीत लहर का प्रकोप, फिर होगी तेज बारिश और ओलावृष्टि

भाई की हत्या करने वाले हत्यारे निकले पत्नी और भाई मामला थाना परीक्षितगढ़ का है। हत्यारोपी का नाम गुलाब सिंह उर्फ गोलू उसके साथ में उसकी हत्या में सहायक के रूप में शामिल रही गीतांजलि। गीतांजलि मृतक जवान की पत्नी है। क्षेत्राधिकारी सदर देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि पिछले एक साल से दोनों के अवैध संबंध थे और भाई ने भाई को खेत में बुलाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारेापी पत्नी ने बताया कि पति उसको शारीरिक यातनाएं देता था। जिसके कारण उसके देवर से अवैध संबंध बन गए थे। इसी अवैध संबंधों के चक्कर में दोनों ने जवान संजीव को रास्ते से हटाने का फैसला किया और उसकी हत्या का प्लान बनाया।
यह भी पढ़ेंः भाजयुमो ने CAA के स्थान पर CCA के समर्थन में निकाली रैली, देखें वीडियो

गीतांजलि ने बताया कि उसने देवर गुल्लू उर्फ गुलाब के साथ बनाई योजना के तहत पति संजीव को खेत पर ले गई। वहां पहले से देवर गुल्लू उर्फ गुलाब छिपा हुआ था। उसने पीछे से आकर संजीव के संर में 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद वह वहां से घर चला आया। मृतक के बडे़ भाई ने अज्ञात में थाना परीक्षितगढ में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने मृतक जवान की पत्नी और उसके भाई से काफी गहन पूछताछ की।
यह भी पढ़ेंः एडीजी की टीमों ने ताबड़तोड़ लूट करने वाले 6 बदमाश पकड़े, दिया 75 हजार का इनाम, देखें वीडियो

बता दें कि दुर्वेशपुर गांव निवासी संजीव उर्फ अप्पू (34) बीएसएफ में जवान थे और वर्तमान में वह श्रीनगर के बारामूला में तैनात थे। सोमवार को ही वह छुट्टी लेकर गांव आए थे। मंगलवार सुबह वह पत्नी गीतांजलि के साथ बहन से मिलने गए थे। शाम को घर लौटने के बाद वह पत्नी के साथ खेत में बथुआ तोड़ने चले गए। गीतांजलि खेत के अंदर चली गई, जबकि संजीव खेत के बाहर ही रूक गया। गीतांजलि ने बताया कि अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर जब वह वहां पहुंची तो संजीव खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे। पति को लहूलुहान देखकर गीतांजलि ने परिजनों को सूचना दी। परिजन संजीव को मेडिकल कालेज मेरठ ले गए थे। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था।

Hindi News / Meerut / VIDEO: बीएसएफ जवान की हत्या का खुला राज, देवर के साथ मिलकर की थी पत्नी ने हत्या और अनजान बनी रही

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.