मेरठ

अययाश फौजी के कारनामे सुन पुलिस भी हुई हैरान, जहां होती थी पोस्टिंग वहीं कर लेता था दूसरी शादी

इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार में लिया गया है।

मेरठAug 28, 2021 / 10:20 am

Nitish Pandey

मेरठ. सेना में तैनात एक फौजी के कारनामों को जानकर पुलिसकर्मी भी दंग हैं। ये फौजी जहां भी पोस्टिंग पर जाता था वहीं पर एक नई लड़की से शादी कर लेता था। उसके बाद जब उसकी दूसरी जगह पोस्टिंग होती थी तो पत्नी को वहीं छोड़कर दूसरी जगह चला जाता था। इस तरह से फौजी अब तक चार शादियां कर चुका है। पोस्टिंग वाली जगह पर शादी का राज शायद राज ही रहता और इसके बारे में किसी को पता नहीं चलता। लेकिन, हैदराबाद से मेरठ आई फौजी की दूसरी पत्नी ने अपने पति की करतूत का राज फाश कर दिया। थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर फौजी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें

बेटी की तलाश में दर-दर भटक रहा था बेबस पिता, दारोगा के मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

जहां होती थी पोस्टिंग वहीं कर लेता था शादी

कंकरखेड़ा थाना पुलिस के मुताबिक मनीष कुमार राजस्थान में सेना में क्लर्क है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल कंकरखेड़ा क्षेत्र के श्रद्धापुरी में रह रहा है। उसने चार शादियां कर रखी हैं। पहली पत्नी का नाम मोनिका और तीसरी का नाम चांदनी अंसारी है। पुलिस पूछताछ में पता चला कि फौजी मनीष जहां भी पोस्टिंग होती थी वहीं वह दूसरी शादी कर लेता था। 2015 में जब उसकी पोस्टिंग हैदराबाद हुई तो उसने वहां पर भी शादी कर ली। हैदराबाद वाली पत्नी को जब फौजी पति की करतूत का पता चला तो वह मेरठ पहुंच गई।
हैदराबाद से आई दूसरी पत्नी ने तीसरी के साथ रंगेहाथ पकड़े

कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी में तीसरी बीवी के साथ रह रहे मनीष को हैदराबाद से आई पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इस पर मनीष ने मेरठ वाली पत्नी चांदनी के साथ मिलकर हैदराबाद से आई पत्नी की पिटाई कर दी। हंगामा होता देखकर लोगों ने पुलिस को फोन कर दिया। इसके बाद फौजी के आवास पर पहुंची पुलिस सभी को थाने ले आई। थाने में भी जमकर हंगामा हुआ। हैदराबाद से आई दूसरी पत्नी का कहना है कि 2015 में मनीष ने उससे मंदिर में शादी की थी। दोनों का एक बेटा भी है। काफी समय से मनीष गायब था।
दूसरी पत्नी का आरोप, धोखेबाज और अय्याश है मनीष

दूसरी पत्नी ने कहा कि उसका पति मनीष धोखेबाज और अय्याश है। पहले पहली पत्नी को धोखा दिया। झूठ बोलकर 2015 में उससे दूसरी शादी की। अब उसे भी धोखा देकर तीसरी पत्नी के साथ मेरठ में रहने लगा। उसने कंकरखेड़ा थाने में तहरीर देकर इंसाफ की मांग की है। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा तपेश्वर सागर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार में लिया गया है।
BY: KP Tripathi

यह भी पढ़ें

आतंकियों और नक्सलियों की गोली से जवान की रक्षा करेगी हाईटेक जैकेट

Hindi News / Meerut / अययाश फौजी के कारनामे सुन पुलिस भी हुई हैरान, जहां होती थी पोस्टिंग वहीं कर लेता था दूसरी शादी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.