यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा में योगी आैर अखिलेश को लेकर बनाए गए हैं ये गीत, कांवड़िए इन गीतों पर थिरकते हुए आगे बढ़ रहे यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा 2018: यूपी के इस शहर में शिवभक्त ला रहे इतनी बड़ी आैर कीमती कांवड़, हैरत में पड़ रहे सभी दूसरे सोमवार को चढ़ाएं आंकड़े का फूल सावन के दूसरे सोमवार का विशेष फलदायी माना जाता है।माना जाता है कि इससे परिवार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं। सावन के दूसरे सोमवार को सुबह जल्दी उठ नहा धोकर भगवान शिव की पूजा बेलपत्र, धतूरा, भांग, शहद से करें। इस दिन शिव की पूजा आंकड़े के फूल से करें। इससे आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है। दूसरे सोमवार को शिवलिंग पर आंकड़े का फूल अर्पित करें। इस दिन शिवलिंग पर आंकड़े का फूल चढ़ाने से भोलेनाथ सभी मनोकामना पूरी करते है साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है। सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
यह भी पढ़ेंः सावन में घर लाएं भोलेनाथ की ये प्रिय चीजें तो जीवन में आएंगे मनोवांछित बदलाव यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा 2018: फुलप्रूफ प्लान से होगी यूपी के इस जनपद में सुरक्षा, अबकी बार होने जा रही यह नर्इ व्यवस्था पूजा के समय मंत्र का जाप पंडित महेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि सावन के महीने में भगवान शिव का व्रत रखने से बहुत पुण्य मिलता है। इसलिए व्रत रखना चाहिए आैर व्रत रखने के बाद ‘आेम नमः शिवाय’ का जप मन ही मन करते रहना चाहिए। भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।