नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद
मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को मेरठ में दिन का तापमान 14.1 और रात का 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी शहर में बारिश के आसार हैं। बारिश की संभावना को देखते हुए जिले के नर्सरी से आठवीं तक के सभी स्कूल 28 दिसंबर को बंद कर दिए गए हैं।कल से शुष्क हो जाएगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना है। कल यानी 29 दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। कल से जिले में कोहरा छाने के आसार हैं। साथ ही, आशंका है कि बारिश के बाद जिले के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है। यह भी पढ़ें