मेरठ

Lockdown: मेरठ में स्कूल-कालेज 15 अप्रैल तक बंद

Highlights

डीएम अनिल ढींगरा के स्कूल-कालेजों को लेकर निर्देश
मेरठ में लॉक डाउन की स्थिति में तारीख खिसकायी
इससे पहले दो अप्रैल तक बंद करने के थे निर्देश

 

मेरठMar 24, 2020 / 01:38 pm

sanjay sharma

school.jpg

मेरठ। कोरोना वायरस के संक्रमण के खौफ से मेरठ में चल रहे लॉक डाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जनपद के स्कूल-कालेजों को 15 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले ये निर्देश दो अप्रैल तक बंद करने के थे।
यह भी पढ़ेंः डीएम की व्यापारियों को चेतावनी- आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी और जमाखोरी करने पर होगी एफआईआर

22 मार्च को जनता कर्फ्यू और उसके बाद मेरठ जनपद में लॉक आउट की घोषणा के बाद बनी हुई स्थिति के मद्देनजर स्कूल-कालेजों की छुट्टी बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं। डीएम अनिल ढींगरा ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं कि कोरोना वायरस के चलते स्कूल-कालेजों की तारीखें बढ़ाकर दो अप्रैल से 15 अप्रैल किया जा रहा है। मेरठ में लॉक डाउन की स्थिति के चलते लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
यह भी पढ़ेंः Lockdown: वृद्धा के घर में खत्म हो गया सामान तो डायल 112 पर किया फोन, पुलिस ने पहुंचाया राशन

स्कूल-कालेजों की 15 अप्रैल तक अवकाश बढ़ाए जाने से चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर बच्चों और अभिभावकों में परेशानी बढ़ रही हैं। क्योंकि इनकी परीक्षाएं दो अप्रैल तक के लिए रोक दी गई थी। 15 अप्रैल तक अवकाश किए जाने से इनकी तिथियों के बारे में बाद में घोषणा की जाएगी।

Hindi News / Meerut / Lockdown: मेरठ में स्कूल-कालेज 15 अप्रैल तक बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.