इसके साथ कक्षा 9 और उससे ऊपर की कक्षाओं को सुबह 9 बजे से पहले न चलाने का निर्देश भी दिया गया है। इस फैसले का उद्देश्य छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
शिक्षक आएंगे स्कूल
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के नियन्त्रणाधीन समस्त परिषदीय मान्यता प्राप्त सहायता प्राप्त सीबीएसई / आईसीएसई और अन्य बोर्डों से सम्बद्ध विद्यालयों में नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं का दिनांक 30.12.2024 से 31.12.2024 तक अवकाश घोषित (Winter holidays announced) किया जाता है। हालांकि, शिक्षक / शिक्षणेत्तर कर्मी विद्यालय में नियमित समय पर उपस्थित होकर शासकीय / विभागीय कार्यों का सम्पादन करेंगे। यह भी पढ़ें