यह भी पढ़ेंः रिश्तेदारी में युवती के साथ था प्रेम प्रसंग, एेसे हुर्इ हत्या कि गुत्थी ही बन गर्इ… चक्कर काटने से मिलेगी मुक्ति केंद्र सरकार ने सभी देशवासियों का शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनवाने के लिए बैंक और डाकघरों में भी आधार की सुविधा उपलब्ध करवाई हुई है। इससे एक ओर लोगों को आधार कार्ड बनवाने में राहत मिलेगी तो दूसरी ओर चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। बैंकों को दिए निर्देश जिले की दस प्रतिशत शाखाओं में बनाए आधार कार्ड कांउटर सरकार ने सभी बैंकों से अपनी दस प्रतिशत शाखाओं में आधार कार्ड काउंटर खोलने के निर्देश दिए है। सभी बैंकों ने सूची आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। यहीं से आम लोगों को अपनी निकटतम शाखा की जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः यहां हो रही 15 दिन के भीतर 300 से ज्यादा ‘आशा’ कार्यकर्ताआें की भर्ती अपडेट के लिए 30 रुपये शुल्क आधार कार्ड में गलतियों को दुरुस्त करने का मौका भी मिलेगा। ऐसे लोगों को अपने मूल पहचान पत्र के साथ पहुंचकर गलती दुरुस्त करानी होगी। इसके लिए तीस रुपये शुल्क तय किया गया है।
यह भी पढ़ेंः पहले हत्या कर दी, अब परिवार वालों को समझौते के लिए दे रहे धमकी, पुलिस खामोश वेबसाइट से पता करें आधार काउंटर अगर आपको अपने क्षेत्र में स्थित आधार कार्ड काउंटर की जानकारी नहीं मिल रही है तो इसके लिए आपको आधार कार्ड की वेबसाइट ‘यूआइडीएआइ डॉट कॉम डॉट इन’ पर जाना होगा। आधार एनरोलमेंट टैब के अंदर एनरोलमेंट एंड अपडेट सेंटर इन बैंक एंड पोस्ट ऑफिस विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना राज्य, शहर चुनना होगा। इसके बाद शहर की तीनों तहसील, मेरठ, मवाना, सरधना दिखाई देंगी। इसमें आप अपनी पसंद या अपने क्षेत्र के पास बैंक में आधार कार्ड काउंटर देख सकेंगे।