मेरठ

मिशन 2019 में भाजपा को तगड़ा झटका देने जा रहे इस वर्ग केे लोग, मचा हुआ है हड़कंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आैर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ चल रही यह तैयारी

मेरठSep 02, 2018 / 10:37 am

sanjay sharma

मिशन 2019 में भाजपा को तगड़ा झटका देने जा रहे इस वर्ग केे लोग, मचा हुआ है हड़कंप

मेरठ। एससी-एसटी एक्ट के सरकार के फैसले से सवर्णों में असंतोष है। जिसके चलते भाजपा से सवर्ण वर्ग नाराज भी चल रहा है। सरकार के इस फैसले के विरोध में सवर्ण संगठनों ने भी आवाज उठानी शुरू कर दी है। सरकार विरोधी सुर चुनाव से ऐन पहले सुनाई देने लगे हैं, जो कि भाजपा और उसकी सरकार के हक में जाते नहीं दिख रहे हैं। इन्हीं संगठनों में से एक सवर्ण संरक्षण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक गहलौत ने सरकार के इस फैसले के विरोध में मेरठ में मुख्य मार्गों पर एक्ट का विरोध जताते हुए सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः भारतीय रेलवे के ‘मेकमार्इट्रिप’ से मिलेगी वेटिंग टिकट के संबंध में ये अहम जानकारी

प्रधानमंत्री से अपील के लगाएंगे होर्डिंग्स

सभा ने प्रधानमंत्री का फोटो लगा होर्डिंग सभी मुख्य चौराहों पर भी लगाने का ऐलान किया है। इससे भाजपा नेताओं और सरकार की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। अभी तक सवर्णों के भीतर सरकार के खिलाफ पनप रहा असंतोष इससे खुलकर बाहर आ सकता है। सवर्ण समाज खुलकर सरकार और भाजपा के विरोध में उतर सकता है। होर्डिंग्स लगाने को लेकर शहर में सवर्ण लोगों के बीच चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। मेरठ के मुख्य चौराहे कचहरी गेट के पास और घंटाघर पर लगाए गए होर्डिंग पर प्रधानमंत्री का फोटो लगाकर अपील की गई है।
यह भी पढ़ेंः बैंक के खाते में आधार कार्ड को लेकर यह जानकारी नहीं होगी आपके पास, जानिए इसके बारे में

एससी-एसटी का हर स्तर पर विरोध

होर्डिंग पर सभा के प्रदेश अध्यक्ष श्रीकृष्ण गुप्ता ने बताया कि भाजपा के समर्थक हैं, लेकिन एससी-एसटी एक्ट का हर स्तर पर विरोध करते हैं। एक्ट को केंद्र सरकार ने रातोंरात और मजबूत कर दिया है। जिसका दुष्परिणाम स्वर्ण वर्ग के सामने आ रहा है। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में संगठन की योजना है कि उप्र के प्रमुख महानगरों के अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा राजस्थान आदि राज्यों में इस तरह के होर्डिंग लगाए जाएंगे। होर्डिंग में लिखा है कि लोकसभा चुनाव में सभा के सभी सदस्य भाजपा को ही वोट देंगे, लेकिन सरकार को इसके बदले सामान्य जाति वर्ग के लिए इच्छा मृत्यु की अनुमति देेनी होगी। उन्होंने बताया कि ऐसा जीवन जीने का कोई औचित्य नहीं है। सवर्ण वर्ग के होनहार बच्चे 90 प्रतिशत अंक लाकर भी अच्छे कालेज में दाखिला नहीं ले पाते हैं। अच्छी नौकरी नहीं मिली और व्यापार करने पर आपकी सरकार के अनुसार व्यापारी चोर कहलाता है। इन सब के ऊपर आपने एससी-एसटी एक्ट को प्रभावशाली बनाकर हमें हर स्तर पर डरकर जीने के लिए मजबूर कर दिया है।
भाजपा ने खो दिया सवर्ण का विश्वास

राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक गहलौत ने कहा कि भाजपा ने एससी-एसटी एक्ट पर जो निर्णय लिया है। उससे उसने सवर्ण वर्ग का विश्वास खो दिया है। भाजपा सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था।

Hindi News / Meerut / मिशन 2019 में भाजपा को तगड़ा झटका देने जा रहे इस वर्ग केे लोग, मचा हुआ है हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.